
जिला प्रशासन ने 12 अप्रैल तक कब्जा मुक्त करने नोटिस जारी किया था, तहसीलदार ने कहा बुधवार तक प्रशासनिक स्तर पर कराया जायेगा कब्जामुक्त
अम्बिकापुर/आज सुबह-सुबह अम्बिकापुर से होकर गुजरने वाले एनएच-43 पर चक्काजाम कर कुछ युवा प्रदर्शन करने लगे। जिला प्रशासनक के हस्तक्षेप के बाद यह प्रदर्शन किसी तरह समाप्त कराया गया। चक्काजाम के कारण एनएच-43 पर दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। जिससे यातायात व्यवस्था पुरी तरह ध्वस्त हो गया।
पुरे घटनाक्रम के संबंध में बताया जा रहा है कि अम्बिकापुर से लगे ग्राम अजिरमा के शासकीय भूमि पर दीपक जायसवाल नाम के व्यक्ति द्वारा कब्जा करते हुए जायसवाल टेªडिंग कंपनी का संचालन विगत कई वर्षों से कबाड़ व्यवसाय के रूप में किया जा रहा है। मामले की शिकायत पहले भी कई बार जिला प्रशासन को की गई थी। लगातार शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने कब्जाधारी को 12 अप्रैल तक कब्जा हटाने का निर्देेश दिया था। किन्तु अब तक कब्जा नहीं हटाने से नाराज़ अजिरमा के युवाओं ने आज नेशनल हाईवे-43 को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में वाहनों की कतार लगी रही और आवागमन अवरूद्ध रहा। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से तीन दिन का समय कब्जा खाली कराने हेतु दिये जाने के बाद युवाओं ने सड़क पर चक्का जाम खत्म किया। बताया जा रहा है कि अजिरमा में स्थित शासकीय भूमि पर कई एकड़ में कब्जा कर दीपक जायसवाल नामक व्यक्ति द्वारा कबाड़ का व्यापार किया जा रहा है।
इधर चक्काजाम समाप्त कराने पहुंचे तहसीलदार ने कहा कि हमारे द्वारा कब्जाधारी को कब्जा खाली करने हेतु नोटिस जारी किया गया था। किन्तु अब जब कि कब्जाधारी द्वारा जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया है तो अब जिला प्रशासन अब प्रशासनिक स्तर पर कार्यवाही करते हुए कब्जा खाली करायेगी। तहसीलदार ने बुधवार तक का समय कब्जा खाली कराने हेतु प्रदर्शनकारियों से मांगा है तब कहीं जाकर चक्काजाम समाप्त हुआ।