Chhattisgarh News: मंगलवार को तहसील कार्यालय परिसर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक शख्स नारा लगाता हुआ दौड़ते हुए आया और खुद पर कुछ उड़ेलते हुए आग लगाने की कोशिश कर रहा था।
भानुप्रतापपुर। Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कच्चे माइंस में परिवहन को लेकर भानुप्रतापपुर प्रशासन और कच्चे परिवहन संघ का विवाद गहराता जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को तहसील कार्यालय परिसर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक शख्स नारा लगाता हुआ दौड़ते हुए आया और खुद पर कुछ उड़ेलते हुए आग लगाने की कोशिश कर रहा था।
बता दें कि यह कोई आम व्यक्ति नहीं था। यह था श्याम शुक्ला – वो ट्रांसपोर्टर, जो बीते 21 दिनों से सरकार और खदान प्रबंधन से न्याय की भीख मांग रहा था। जैसे ही उसने खुद पर लिक्विड उड़ेला और मशाल को नजदीक लाया, वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए। चंद सेकंड की देरी होती और एक जिंदा इंसान आग का गोला बन चुका होता! इस घटना से पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। यह मामला कांकेर जिले भानुप्रतापपुर का है।
जानें पूरा मामला
दरअसल, कच्चे माइंस में भानुप्रतापपुर परिवहन संघ परिवहन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग को लेकर 3 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। इस दौरान परिवहन संघ के सदस्य ने पहले भी आत्मदाह की चेतावनी दी थी, लगातार जारी बैठकों के बाद भी मामले का हल नहीं निकला। जिसके बाद मंगलवार को परिवहन संघ के सदस्य श्याम शुक्ला ने तहसील कार्यालय के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।
वहां मौजूद अन्य सदस्यों ने उन्हें बचा लिया है, इसके बाद भानुप्रतापपुर परिवहन संघ का गुस्सा चरम पर है और कांकेर मार्ग पर परिवहन संघ ने चक्काजाम कर दिया है।