Unique demand: सुशासन तिहार में समस्याओं से लेकर लोग लिख रहे अजब गजब डिमांड, प्रशासन के लिए बन गया है सिरदर्द
अंबिकापुर। सुशासन तिहार में अजब-गजब की डिमांड (Unique demand) लोगों द्वारा की जा रही है। कोई ससुराल जाने बाइक की डिमांड कर रहा है तो कोई शादी करने के लिए लड़की की। कोई गांव में मुनादी के लिए स्कूटी की मांग कर रहा है तो कोई परीक्षा में पास कराने की। इस बीच सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक सीख अनोखा डिमांड आया है। आवेदनकर्ता ने विराट कोहली से मिलाने की मांग की है।

युवक का नाम राम मनोहर उइके है। वह उदयपुर ब्लॉक के ग्राम परसा का निवासी है। उसने सुशासन तिहार (Unique demand) में 11 अप्रैल को दिए गए आवेदन में लिखा है कि वह विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन है।
उसने लिखा है कि उसे विराट कोहली सर जी से मिलवाने की कृपा करें। युवक का यह आवेदन अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसे लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं।
Unique demand: आवेदन पढ़कर अधिकारी भी हैरान
सुशासन तिहार में कुछ आवेदन (Unique demand) ऐसे आ रहे हैं जिसे पढ़कर संबंधित विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं। शासन की मंशा है कि सुशासन तिहार के माध्यम से लोगों की जमीनी समस्या सामने आए, लेकिन कुछ लोग ऐसी डिमांड कर रहे हैं जिसे पूरा कर पाना टेढ़ी खीर है।