---Advertisement---

UP CM Yogi Security Violation: CM योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक! गलत हेलीपैड पर उतरा हेलीकॉप्टर, अधिकारियों में मचा हड़कंप

On: Wednesday, May 28, 2025 3:56 PM
UP CM Yogi's helicopter landed on the wrong helipad
---Advertisement---

UP CM Yogi Security Violation: सीएम योगी बुधवार को कानपुर पहुंचे। हालांकि उनके दौरे के दौरान बड़ी चूक फिर सामने आई। पायलट की इस चूक से वहां मौजूद आनन फानन में सभी अधिकारी दल बल के साथ पहुंचे…

कानपुर। UP CM Yogi Security Violation: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी चूक देखने को मिली। सीएम योगी का हेलिकॉप्टर उस हेलिपैड पर उतार दिया गया, जो उनके लिए आरक्षित नहीं था। इस दौरान 500 मीटर दूर स्वागत के लिए खड़े अफसर घबरा गए। आनन-फानन में सभी अधिकारी दल बल के साथ योगी के पास पहुंचे और उनका स्वागत किया।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि एक ही परिसर में कई हेलीपैड बनाए गए है। ऐसे में शायद पायलट को कन्फ्यूजन हुआ होगा और उसने हेलीकॉप्टर दूसरे हेलीपैड पर उतार दिया। यह घटना उस समय हुई, जब सीएम योगी, पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए कानपुर पहुंचे थे।

CSA यूनिवर्सिटी में दो हैलीपैड बनाए गए थे

खबरों के मुताबिक, CSA यूनिवर्सिटी में 500 मीटर की दूरी पर दो हैलीपैड बनाए गए थे। पहला हेलिपैड प्रधानमंत्री मोदी के लिए और दूसरा मुख्यमंत्री व अन्य वीआईपी के लिए निर्धारित था। बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे सीएम योगी लखनऊ से हेलिकॉप्टर द्वारा कानपुर पहुंचे। उनका हेलिकॉप्टर चार नंबर हेलीपैड पर उतरना था, लेकिन पायलट ने चूकवश हेलिकॉप्टर को दूसरे नंबर पर उतार दिया। उस समय वहां एयरफोर्स का लैंडिंग ट्रायल चल रहा था।

Read More: एक्सप्रेस-वे पर BJP नेता के साथ Sex करने वाली महिला की जल्द होगी गिरफ्तारी, पुलिस का बड़ा दावा

अधिकारियों में मचा हड़कंप

पायलट की इस चूक से वहां मौजूद आनन फानन में सभी अधिकारी दल बल के साथ पहुंचे और सीएम का स्वागत किया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह चूक कैसे हुई। बता दें कि पीएम मोदी के लिए निर्धारित हैलीपैड पर हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए एयरफोर्स का ट्रायल चल रहा है। ऐसे में योगी के हेलिकॉप्टर को यहां लैडिंग करना खतरे से खाली नहीं था। फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब सीएम योगी के हेलिकॉप्टर को लेकर कोई समस्या सामने आई हो। इससे पहले 20 अप्रैल को भी तेज हवाओं के कारण उनका हेलिकॉप्टर अस्थिर हो गया था।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a comment