Wednesday, December 11, 2024

Video: घर में चल रहा था प्रोग्राम, भरे थे मेहमान, अचानक आ गिरी आकाशीय बिजली, वीडियो में देखें क्या हो गया हाल

0 आकाशीय बिजली गिरते ही घर में मैच गया हड़कंप, बाल बाल बचे घर आए मेहमान व सदस्य

अंबिकापुर. सरगुजा जिले के लुण्ड्रा स्थित बगदरी गांव में सोमवार को एक ग्रामीण के घर पारिवारिक कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच वहां अचानक आकाशीय बिजली आ गिरी। इस हादसे में परिवार के सदस्य सहित मेहमान बाल बाल बच गए। लेकिन आकाशीय बिजली के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ और बिजली के उपकरण जल गए। जबकि घर की भीतरी दीवारों पर काले धब्बे पड़ गए।

गौरतलब है की ग्राम बगदरी निवासी होलसाय के घर सोमवार की दोपहर पारिवारिक प्रोग्राम चल रहा था। इस दौरान घर में मेहमान भी आए थे।

दोपहर करीब 4 बजे बारिश के साथ वहां आकाशीय बिजली आ गिरी। इस दौरान घर में कोहराम मच गया।

आकाशीय बिजली घर के भीतर घुस गया और बिजली उपकरण सहित दीवारों को भी जला दिया। यह नजारा देख मेहमान भी डर गए। हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, यह राहत की बात रही।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets