Road Accident: एक ऑयल टैंकर ने स्कूटी सवार दिव्यांग बुजुर्ग को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरे हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है…
महासमुंद। Huge Road Accident: छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। सड़क पर लापरवाह वाहनों की रफ्तार आए दिन निर्दोष लोगों की जान ले रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा महासमुंद जिले में हुआ, जहां एक ऑयल टैंकर ने स्कूटी सवार दिव्यांग बुजुर्ग को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरे हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसने देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
सब्जी मंडी से घर लौट रहे थे दिव्यांग बुजुर्ग
मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक दिव्यांग बुजुर्ग का नाम मारुति राव है, जो नयापारा वार्ड-7 का निवासी था। वह सब्जी मंडी में थोक सब्जी का काम करता था। रोज की तरह बुधवार सुबह भी करीब साढ़े सात बजे उन्होंने अपना काम खत्म किया और अपनी तीन पहिया स्कूटी से घर लौट रहे थे।
जैसे ही वे ओवरब्रिज तिराहे, नेशनल हाईवे-353 पर पहुंचे, तभी बागबाहरा की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ऑयल टैंकर उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और मारुति राव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
Huge Road Accident: देखें VIDEO
Read More: बिलासपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 2 महिलाओं की मौत, 4 घायल… जानें कैसे हुआ ये दर्दनाक हादसा?
लोगों ने पकड़ा टैंकर ड्राइवर
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत टैंकर ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं पुलिस ने ऑयल टैंकर को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
भीड़ और गुस्से का माहौल
हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। लोगों का कहना है कि हाईवे पर लगातार तेज रफ्तार और भारी वाहनों की आवाजाही से स्थानीय नागरिकों को हमेशा खतरा बना रहता है। आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं।