Viral Video: बरसात का मौसम है, प्रदेश में चारों तरफ कही ज्यादा तो कहीं कम बारिश हो रही है। इसी बीच रायपुर रिंग रोड नंबर वन पर बस्तर के चित्रकोट जलप्रपात सा नजारा देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है।
रायपुर। Raipur Broken Water Pipe Video Viral: छत्तीसगढ़ में यूं तो भारी बारिश की वजह से कई जगह सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इससे चारों तरफ का नजारा मनमोहक बना हुआ है। इसी बीच रायपुर रिंग रोड नंबर वन पर बस्तर के चित्रकोट जलप्रपात सा नजारा देखने को मिला, जहां पानी की बौछार के साथ युवा फोटो खींचने के लिए उमड़ पड़े। इसका वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, रायपुर रिंग रोड नंबर 1 पर शहर में पानी सप्लाई के लिए लगा मेन पाइप लाइन फट गया, जिसकी वजह से पाइप से पानी किसी झरने की तरह पानी बह रहा था। एक ओर पाइप लाइन फटने से जहां लाखों लीटर पानी बर्बाद हुआ, वहीं दूसरी ओर पानी के तेज बहाव के कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही थम सी गई थी।
Raipur Broken Water Pipe Video Viral: देखें Video
यह वीडियो करीब 24 सेकंड का है, जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर भारी मात्रा में पानी बह रहा है। जब वीडियो रिकॉर्ड कर रहा शख्स कैमरा सड़क के दूसरी ओर घुमाता है, तो तेजी से बहता पानी साफ नजर आता है। देखने में ऐसा लग रहा है मानो कोई झरना बह रहा हो। यही वजह है कि यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया। हालांकि, सूचना मिलने के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।
करीबन घंटे भर पानी बहने के बाद निगम की नींद खुली
बता दें कि करीबन घंटे भर पानी बहने के बाद निगम की नींद खुली और पानी सप्लाई को बंद किया गया। इस संबंध में निगम आयुक्त ने बताया कि मेन माइन की मरम्मत के काम में तीन से चार घंटे लग जाएंगे। इसके बाद पानी की आपूर्ति शुरू होगी.