100 से ज्यादा तोतों की मौत से मची खलबली, सड़क पर बिखरे हुए दिखाई दिए मृत पक्षी, देखें दिल दहला देने वाला VIDEO

On: Thursday, May 22, 2025 5:21 PM
100 से ज्यादा तोतों की मौत से मची खलबली, सड़क पर बिखरे हुए दिखाई दिए मृत पक्षी, देखें दिल दहला देने वाला VIDEO
ad

Weather Alert: देश के कई हिस्सों में कल यानी बुधवार को मौसम ने मिजाज बदला और जमकर तेज आंधी और बारिश हुई। इसी बीच मूसलाधार बारिश ने क़ुदरत की खूबसूरती पर ऐसा कहर बरपाया कि पूरा इलाका सदमे में है। तूफान के कारण पेड़ पर रहने वाले 100 से अधिक तोतों की मौत हो गई

झांसी। Weather Alert: यूपी कई जिलों में बीती रात आए आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरपाया। कहीं पेड़ उखड़ गए तो कहीं होर्डिंग्स हवा में उड़ गईं। इसी बीच झांसी ज़िले में मंगलवार रात आए तेज़ तूफान और मूसलाधार बारिश ने क़ुदरत की खूबसूरती पर ऐसा कहर बरपाया कि पूरा इलाका सदमे में है। दरअसल तूफान के कारण पेड़ पर रहने वाले 100 से अधिक तोतों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा तोते घायल हो गए। सुबह इतनी बड़ी संख्या में मरे हुए तोतों को देख इलाके में हड़कंप मच गई। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई।

जानकारी के मुताबिक, गुरसरांय थाना क्षेत्र के सिंगार गांव में रात के तूफान के बाद सुबह जब लोग जागे, तो गांव की ज़मीन पर 100 से अधिक मरे हुए तोते, मैना और अन्य पक्षियों के शव बिखरे पड़े थे। यह मंजर इतना विचलित कर देने वाला था कि हर देखने वाली आंख नम हो गई।

देखें VIDEO

Read More: सक्ती रियासत के राजा और BJP नेता धर्मेंद्र सिंह भेजा गया जेल, रेप केस में फास्‍ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई 12 साल की सजा, जानें मामला

पेड़ों से गिरते गए परिंदे

बताया जा रहा है कि तूफान के दौरान हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि पेड़ों पर बसे हजारों पक्षी उसमें संभल नहीं सके.अंधड़ और बारिश के झोंकों में वे गिरते गए। कई की मौके पर मौत हो गई, और कई घायल होकर सुबह तक दम तोड़ बैठे। ग्रामीणों के मुताबिक, ऐसा मंजर उन्होंने अपने जीवन में पहली बार देखा।

पर्यावरण असंतुलन या जलवायु परिवर्तन का असर?

विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह की घटनाएं जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय असंतुलन का स्पष्ट संकेत हैं। मानसून से पहले इस तरह के उग्र तूफान सामान्य नहीं माने जाते और इससे न केवल मनुष्य, बल्कि वन्यजीवों की ज़िंदगी भी संकट में पड़ रही है। झांसी जिला प्रशासन ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा है कि वन विभाग द्वारा पूरे क्षेत्र में निरीक्षण कराया जा रहा है ताकि अन्य घायल पक्षियों को बचाया जा सके।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment