सोशल मीडिया पर वायरल हुई अजब-गजब रील, युवक ने बोतल को हुक्का बनाकर पीया गांजा, देखकर लोग हुए हैरान

On: Sunday, August 24, 2025 8:55 AM
सोशल मीडिया पर वायरल हुई अजब-गजब रील, अंबिकापुर में युवक ने बोतल को हुक्का बनाकर पीया गांजा, देखकर लोग हुए हैरान
ad

video of smoking ganja goes viral: आज के दौर में सोशल मीडिया का क्रेज युवाओं में इतना हावी हो चुका है कि वे लाइक्स, कमेंट्स और व्यूज़ की होड़ में किसी भी हद तक चले जाते हैं।

अंबिकापुर। Ambikapur News: आजकल युवा वर्ग में रील्स बनाने का प्रचलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। वे अजीबोगरीब घटनाओं या गतिविधियों को रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं और अधिक लाइक्स और कमैंट्स के चक्कर में अपनी जान तक गवां रहे है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।

बोतल से बनाया हुक्का

मामला एक वीडियो से जुड़ा है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सूरज सिंह नाम का युवक एक साधारण पानी की बोतल में छेद कर उसमें चिलम फिट करता है और उसे हुक्के का रूप देकर खुलेआम गांजा पीते हुए नजर आता है। युवक द्वारा बनाए गए इस जुगाड़ू हुक्के को लेकर न सिर्फ लोग हैरान हैं बल्कि कई लोग इसे लेकर नाराजगी भी जता रहे हैं।

देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

बताया जा रहा है कि यह वीडियो खुद युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया था। कुछ ही समय में वीडियो वायरल हो गया और देखते-ही-देखते यह चर्चा का विषय बन गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक बोतल को हुक्के के रूप में इस्तेमाल कर धुएं के छल्ले उड़ाते हुए मस्ती करता है।

नशे और रील्स का खतरनाक मेल

विशेषज्ञों के मुताबिक यह मामला सिर्फ नशे की लत तक सीमित नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया का बढ़ता दुरुपयोग भी इसमें बड़ा कारण है। लाइक्स और कमेंट्स की लालसा में युवा वर्ग ऐसी हरकतें कर बैठता है, जिससे न सिर्फ उनका भविष्य अंधकारमय होता है, बल्कि समाज में भी गलत संदेश जाता है।

Read More: Big incident: निर्माणाधीन मकान… अचानक गूंजी चीखें, 2 मजदूरों की मौके पर मौत, मकान मालिक गंभीर, जानें कैसे हुआ हादसा?

पुलिस की भूमिका पर सवाल

इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करेगा। खुलेआम नशे का सेवन कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि संबंधित युवक पर पुलिस किस तरह की कार्यवाही करती है।

पुलिस को खुली चुनौती

सोशल मीडिया के खुमार और नशे की गिरफ्त का यह खतरनाक मेल समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुका है। जहां एक ओर सरकार और प्रशासन नशे के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस तरह के वीडियो पुलिस को खुली चुनौती दे रही है।

रील बनाने के साइड इफेक्ट्स

  • रील बनाना एक लत है. रिस्क टेकिंग फैक्टर बढ़ा है।
  • अपनों से दूर हो जाना और उनके साथ टाइम स्पेंड न करना।
  • वर्चुअल वर्ल्ड में ज्यादा समय बिताने के चलते रियल लाइफ में कॉन्फिडेंस कम हो जाता है. चार लोगों के बीच उठने-बैठने में परेशानी होती है, जिससे डिप्रेशन भी हो जाता है।
  • रील्स बनाने और देखने के चलते कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स भी हो रही हैं।
  • रील्स का प्रयोग इतना बढ़ गया है कि बच्चे का ब्रेन सोने और जागने के टाइम में फर्क नहीं कर पा रहा।
  • जो लोग रील्स को घंटों स्क्रोल करते हुए देख रहे हैं, उनमें अंगूठे में टेढ़ापन, दर्द, जॉइंट ब्रेक होने की शिकायतें भी हो रही हैं. कई बार अंगूठे में कापल टर्नल सिंड्रोम भी हो जाता है. जिसमे आपका अंगूठा मुड़ना बंद कर देता है।
  • मोबाइल का ज़्यादा प्रयोग करने से इंसोम्निया, स्लीप डिसऑर्डर, एंग्ज़ाइटी की समस्या और स्ट्रेस भी काफी बढ़ गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now