Murder Case: छत्तीसगढ़ से एक सनसनीखेज घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। पत्नी से अवैध संबंध के आरोप में पति ग्रामीण से ही भीड़ गया। जिसके चलते ग्रामीण ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है।
रायगढ़। Murder Case: पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास की डोर से बंधा रहता है, लेकिन जब पति-पत्नी एक-दूसरे पर शक करने लगे तो दोनों का जीवन नरक के सामान हो जाता है। इसके चलते लोग कई वारदातों को अंजाम देते है। एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। यहां पत्नी से अवैध संबंध के शक में ग्रामीण ने पति की हत्या कर दी। इस वारदात से परिजनों में मातम का माहौल है। यह पूरी घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है।
ग्रामीण ने पेट में मारी लात
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम डुमरपाली का रहने वाला सुरीत कुमार राठिया (38) मजदूरी का काम करता था। बुधवार की रात सुरीत की पत्नी तीजमती को गांव का रहने वाला नोहर प्रसाद डनसेना शादी कार्यक्रम में छोड़ने के लिए कुनकुनी गया था। इसी दौरान उसके पति ने नोहर प्रसाद डनसेना पर बीवी के साथ प्रेम-प्रसंग होने की शंका करते हुए धक्का-मुक्की कर उसके साथ गाली गलौच की। इस पर गुस्से में ग्रामीण ने उसके पेट पर लात मारने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और दो दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बड़े भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट
इस मामले की जानकारी होते ही परिजन आनन-फानन में घायल के पास पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए। जहां गुरुवार की रात 8 बजे सुरीत की हालत बिगड़ने लगी। ऐसे में उसे तत्काल खरसिया अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। सुरीत कुमार को मेडिकल काॅलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। सुरीत के मौत होने से पतिजनो में शोक की लहर है।
इस संबंध में खरसिया थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने बताया कि घटना के बाद मृतक के बड़े भाई ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।