दर्शन रावल ने सोशल मीडिया में अपनी शादी के फोटोस अपलोड किए है जो इन दिनों काफी वायरल हो रहे है ।
दर्शन ने अपनी शादी की फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि "MY BEST FRIEND FOREVER"
दर्शन रावल की शादी उनकी बेस्ट फ्रेंड धरल सुरोलिया से हुई है
फोटो में दर्शन और उनकी पत्नी धरल ने एक-दूसरे को हग किया हुआ है इसके साथ ही दर्शन अपनी पत्नी धरल के हाथ को किस कर रहे हैं।
दर्शन रावल की पत्नी धरल सुरोलिया एक डिजाइनर, आर्किटेक्ट और आर्टिस्ट हैं।
दोनों काफी समय से ही रिलेशनशिप में थे और कुछ सालों बाद शादी करने का फैसला किया
दर्शन ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा सोशल मीडिया से दूर रखा है, इसलिए उनके रिलेशनशिप के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं थी।
दर्शन और धरल की शादी पर फैंस और कई सेलेब्रिटीज शादी की बधाइयां दे रहे हैं।
दर्शन के लाखों फीमेल फैंस हैरान और इमोशनल हो रही हैं, जिनमें से कुछ ने कहा कि दर्शन की शादी से उनका दिल टूट गया।