15 जनवरी को एक युवक एमसीबी जिला स्थित गौरघाट में रील बनाने के दौरान वॉटरफॉल में कूद गया था, तभी से वह लापता था
युवक के डूबने के बाद से ही रेस्क्यू टीम द्वारा उसे खोजने की कोशिश जारी थी, युवक का शव 5 दिन बाद पानी के भीतर मिला
मृतक युवक की पहचान राहुल उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई, जो कोरिया जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र के ग्राम दुबछोला बड़कापारा का निवासी था।
घटना के बाद से ही युवक के छलांग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल जलप्रपात के ऊपरी हिस्से से छलांग लगाते नजर आ रहा है।
बताया जा रहा है कि राहुल तैरना जानता था, लेकिन ऊपर से गिरने से आई बेहोशी के कारण वह खुद को बचा नहीं सका।
वायरल वीडियो में उसके दोस्तों के चिल्लाने की आवाज और राहुल को धीरे-धीरे पानी में डूबते हुए देखा जा सकता है।
इस घटना के बाद सूरजपुर, कोरिया और अंबिकापुर जिलों की रेस्क्यू टीमों ने 26 सदस्यों के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया।
पांच दिनों की कड़ी मेहनत के बाद रेस्क्यू टीम ने युवक का शव बरामद किया, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल।