प्यार और शादी के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती, यह साबित किया 62 साल के अन्नम्मा जोसेफ और 70 साल की तरायल ने।
कोरोना काल
में तरायल की पत्नी की मृत्यु के बाद तरायल अकेले रह गए थे, जबकि अन्नम्मा तलाक के बाद से अकेली थीं।
अकेलेपन
ने दोनों को एक दूसरे के पास लाया और उन्होंने अपने आगे का जीवन साथ बिताने का फैसला किया।
दोनों
ने कलेक्टर कार्यालय में
कोर्ट मैरिज
कर एक दूसरे के साथ जीवन बहर साथ निभाने के कसमें खाई
जगदलपुर
का यह पहला मामला है, जिसमें इतनी उम्र में रजिस्ट्री विवाह हुआ
परिवार की सहमति से यह शादी हुई, जो समाज में एक
सकारात्मक संदेश
देती है।
तरायल और अन्नम्मा
ने अब जीवनभर एक-दूसरे का सहारा बनने का वादा किया।