उत्तराखंड में कई ट्रैकिंग रूट हैं जहां प्रकृति का मजा लिया जा सकता है।

मर्खा वैली लद्दाख में है, यहां ट्रैकिंग चिल्लिंग गांव से शुरू होती है।

रूपकुंड ट्रेक लोहाजंग से 3200 मीटर की ऊंचाई पर शुरू होता है।

बुरान घाटी हिमाचल प्रदेश में हैं। इस ट्रैक पर चारों तरफ हरे घास के मैदान, बर्फ से ढके पहाड़ और चंद्रनहन झील देखने को मिलेगी।

सिक्किम का ज़ोंगरी ट्रैक भारत के सबसे लोकप्रिय ट्रैक में शामिल है।

केरल की चेंबरा पीक वायनाड में है। यहां कई टूरिस्ट ट्रैकिंग का मजा लेते हैं।

महाराष्ट्र के राजमाची लोनावाला ट्रैक की औसत अवधि एक दिन है। इस ट्रैक के दौरान घाटी का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है।

कुल्लू घाटी के गांव का लोकप्रिय हम्पटा दर्रा ट्रैक के नजारे बेहद लुभावने और खूबसूरत हैं।