Crime News: पीड़ित ने बताया पति ने न सिर्फ बेरहमी से पीटा बल्कि गर्म लोहे जैसे चिमटे से शरीर को जलाया और गर्म पानी में चेहरा डुबाकर मारने की भी कोशिश की। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी है।
बलरामपुर। CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पति ने पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदे पार कर डाली। महिला को एक सप्ताह तक बंधक बनाकर अमानवीय अत्याचार का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पति ने न सिर्फ बेरहमी से पीटा बल्कि गर्म लोहे जैसे चिमटे से शरीर को जलाया और गर्म पानी में चेहरा डुबाकर मारने की भी कोशिश की। मामला त्रिकुंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी पति आकाश तिवारी वाड्रफनगर में चाणक्य अकैडमी संचालित करता है। पीड़िता का आरोप है कि पति का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है और वह उससे शादी करना चाहता था इसलिए उसे मारने की कोशिश की गई। आरोपी पहले भी ऐसे वारदात को अंजाम दे चुका है, लेकिन इस बार की प्रताड़ना इतनी भयानक थी।
पीड़ित ने बताया कि मुंह में कपड़ा ठूंसकर गर्म पानी में चेहरा डुबोने जैसी कोशिश की गई। वहीं, पीड़िता ने सास ससुर पर एक हफ्ते तक बंधक बनाकर बेरहमी से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया।
थाने पहुंच कर दर्ज कराई शिकायत
किसी तरह जान बचाकर पीड़िता ने त्रिकुंडा थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले में सास-ससुर की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है।
आरोपी पति गिरफ्तार
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी आकाश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सास और ससुर फरार बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।