पति की मौत के बाद पत्नी को मिली अनुकंपा नियुक्ति, नौकरी पाते ही कर गई ये कांड, जानकर पुलिस के भी पैरों तले खिसक गई जमीन

On: Sunday, June 1, 2025 5:28 PM
पति की मौत के बाद पत्नी को मिली अनुकंपा नियुक्ति, नौकरी पाते ही कर गई ये कांड, जानकर पुलिस के भी पैरों तले खिसक गई जमीन
ad

जिले से एक तेज तर्रार युवती का मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल एक युवती को पति की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली। वहीं नौकरी पाते ही युवती ने जो कांड किया…

wife got married second time: रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक महिला की घटिया करतूत सामने आई है, जिसकी वजह से उसकी बुजुर्ग अब बेसहारा हो गई है। दरअसल मामल यह है कि 2015 में पति राकेश शर्मा की मौत हुई तो इकलौते बेटे प्रशांत को सरकारी नौकरी मिल गई। दुख का पहाड़ उस समय टूटा जब 2018 में प्रशांत की भी मौत हुई।

प्रशांत की पत्नी जया शर्मा को नगर निगम के जलकल विभाग में नियम अनुसार जॉब मिली। तब उसने अपनी सास मीना का जीवन भर खर्च उठाने का शपथ पत्र दिया। मीना का आरोप है अब जया शर्मा ने अपने कर निर्धारण अधिकारी ललतेश सक्सेना संग विवाह रचा लिया।

wife got married second time

सास लगा रही न्याय की गुहार

wife got married second time: मीना शर्मा अब अकेली और परेशान हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि जया ने शपथ पत्र में जो वादे किए थे, वो सभी झूठे निकले। न तो वो उनकी देखभाल कर रही है और न ही लोन की किश्तें भर रही है, अब मीना खुद ही बैंक के नोटिसों का सामना कर रही हैं और मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं।

इतना सबकुछ बर्दाश्त करती मीना ने नगर नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य से शिकायत की है। मीना ने बताया कि जया और ललतेश दोनों ने कर्मचारी नियमों का उल्लंघन किया है, इसलिए उन्हें नौकरी से हटाया जाए, लेकिन अब तक उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment