Live video of the theft: ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बनकर आई एक महिला ने चांदी के जेवर चोरी करने की घटना को अंजाम दिया। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बलौदाबाजार। Live video of the theft: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से चोरी का हैरान करने वाली वारदात सामने आई। यहां जूलरी की दुकान में समान खरीदने आई महिला ने मौका देखते ही चार पायल चुराकर रफूचक्कर हो गई। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार की शिकायत दर्ज होने के महज 6 घंटे के भीतर महिला को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया।
पुलिस ने बताया कि घटना 3 मई से 14 मई 2025 के बीच की है। गिरफ्तार महिला की पहचान आशा लुनिया, निवासी घुटकू थाना क्षेत्र, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। आरोपी महिला विकास ज्वेलर्स पहुंचकर अलग-अलग दिन 02 जोड़ी पायल और 02 जोड़ी बिछिया, कुल 75 हजार रुपये कीमती चांदी के जेवर चोरी कर लिए। हर बार वह ग्राहक बनकर आती और चुपचाप एक-एक कर गहनों को छिपाती और बड़ी आसानी से निकल जाती।
Live video of the theft: देखें Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि ज्वेलर्स में महिला ग्राहक के रूप में आई और आभूषण लेने के बहाने वहां ज्वेलरी देखने लगी। इसी दौरान कुछ पलों के लिए दुकानदार का ध्यान बटाया और चचांदी जे जेवरा लेकर फरार हो गई।
दुकानदार को ऐसी लगी घटना की जानकारी
बताया जा रहा है कि दुकान संचालक विकास सर्राफ को महिला की गतिविधियों पर संदेह हुआ। साथ ही धीरे धीरे स्टॉक में कमी नजर आने लगी, तब 14 मई को उन्होंने सीसीटीवी खंगाले और पूरी सच्चाई सामने आई। फुटेज में महिला को चोरी करते हुए साफ देखा गया, जिसके आधार पर तत्काल शिकायत दर्ज करवाई गई। सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को बिलासपुर के घुटकू थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। फिलहाल पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की लीगल कार्रवाई शुरू कर दी है।