Monday, May 19, 2025

आसमानी बिजली कड़कते ही मोबाइल हुआ ब्लास्ट, चपेट में आने से युवक की मौत, आकाशीय बिजली से बचने के लिए अपनाएं ये तरीका…

Sky lightning: मौत एक ऐसी चीज है जिससे हर कोई डरता है। कोई भी मरना नहीं चाहता, लेकिन हसते-खेलते इंसान की कब मौत हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है…

Sky lightning: प्रदेश के कई जिलों में तूफान के साथ भारी बारिश और वज्रपात ने जनजीवन को गंभीर रूप से प्रभावित किया। आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आ रही है। इसी कड़ी में धमतरी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां बिजली कड़कते ही मोबाइल ब्लास्ट हो गया और एक युवक की मौत हो गई । मामला जिले के भटगांव का है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।

ऐसे हुआ हादसा

दरअसल, छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम बदला हुआ है। कई जगह पर बारिश हो रही है। शुक्रवार की शाम को धमतरी जिले में मौसम ने अचानक करवट ले लिया और झमाझम बारिश शुरू हो गई। इसी बीच भटगांव का रहने वाला रोहित सिन्हा दिनभर काम के बाद रात को घर लौट कर आया और अपने घर में बाथरूम में टाइल्स का काम देखने के लिए बाड़ी की ओर गया था। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आसमानी बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर उसका मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया, और युवक जमीन पर गिर पड़ा।

Read More: ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई! एक साथ 15 ठिकानों पर मारा छापा, कांग्रेस नेता के घर समेत इन जगहों पर चल रही जांच…

Sky lightning: परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

बिजली गिरने की तेज आवाज़ सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। युवक की हालत को देखते हुए पड़ोसियों की मदद से तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की हुई थी मौत

ज्ञात हो कि बस्तर के अलग-अलग जिलों में 3 दिन में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है। सुकमा जिले में 3 और दंतेवाड़ा में 1 युवक की मौत बुधवार को हुई थी, वहीं सुकमा में 5 लोग आकाशीय बिजली से घायल भी हो चुके हैं। वहीं कुआकोंडा में 4 मवेशी भी मर चुके हैं। गढ़मिरी में बुधवार को युवक बुधराम कुहरामी सोलर पंप में नहा रहा था तभी आकाशीय बिजली गिरी और युवक की मौत हो गई।

क्या बारिश में फोन से बिजली का खतरा है?

फिलहाल ऐसी कोई स्टडी नहीं आई है, जिसमें साफ तौर पर ये कहा गया हो कि बारिश के वक्त फोन चलाना खतरनाक है। अब जो मोबाइल फोन आते हैं, उनमें बिजली के असर से बचाने के लिए इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंटरफेरेंस दिया जाता है। मोबाइल के कंपोनेंट बिजली अट्रैक्ट नहीं करते। फोन रेडियोवेब पर काम करते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सेल फोन का इस्तेमाल बिजली कड़कने के दौरान किया जा सकता है, लेकिन इन्हें जमीन या चार्जर से कनेक्ट नहीं होना चाहिए।

बिजली कड़कड़ाने के दौरान क्या करना चाहिए

कुलमिलाकर अगर आप खुली जगह में घूम रहे हैं और आसपास कोई अर्थिंग ऑब्जेक्ट नहीं है तो आप पर बिजली गिरने का खतरा होगा ही। फिर चाहे आपके पास फोन हो या न हो। बारिश और बिजली वाले मौसम में फोन का इंटरनेट बंद करना जरूरी नहीं है, लेकिन कुछ सावधानियों का पालन करना जरूरी है ताकि आप सुरक्षित रहें।

1. जब तेज बारिश या बिजली का मौसम हो, तो फोन को चार्जिंग पर न रखें। बिजली का झटका लगने का खतरा होता है, जिससे फोन और चार्जर दोनों को नुकसान पहुंच सकता है।
2. बारिश के दौरान फोन को सूखे स्थान पर रखें और उसे भीगने से बचाएं। पानी से फोन खराब हो सकता है।
3. बिजली के मौसम में फोटो या वीडियो लेने के लिए बाहर न जाएं। यह खतरनाक हो सकता है।
4. यदि आप बाहर हैं और मौसम अचानक खराब हो जाता है, तो किसी सुरक्षित जगह पर जाएं।
5. वो सभी डिवाइस जो वायर से कनेक्ट हैं, बारिश और बिजली के दौरान उनका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
6. अगर आप बाहर हैं और आसपास बिजली कड़क रही है तो सर छुपाने के लिए कोई मजबूत छत वाली जगह खोजें।
7. अगर ऐसी जगह न मिले तो खुली जगह पर उकडू बैठ जाएं और अपने कानों पर हाथ रख लें।
8. ध्यान रहे ऐसी स्थिति में पेड़, बिजली के टावर और खम्भों के आसपास बिलकुल नहीं रुकना चाहिए।

    Related articles