Weather Alert: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हो रही झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। नदी में बाढ़ आ जाने से मछली मारकर लौट रहा युवक बह गया। वहीं तीन बच्चे घटों फंस रहे।
बलरामपुर। CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हो रही झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया। रविवार दोपहर शंकरगढ़ क्षेत्र में गेउर नदी में बाढ़ आ जाने से मछली मारकर लौट रहा युवक बह गया। उसकी शाम को लाश नदी किनारे मिली।
वहीं राजपुर क्षेत्र में मछली पकड़ने गए तीन पहाड़ी कोरवा बच्चे बाढ़ आने के कारण गागर नदी में घंटों फंसे रहे। हालांकि जलस्तर कम होने पर तीनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात्रि से सोमवार शाम तक लगातार बारिश होने के कारण ओकरा के गेउर नदी के ऊपर करीब 3 फ़ीट पानी उफान आने के कारण आधा दर्जन गांवों का सम्पर्क टूटा। इसकी वजह से ओकरा, पतरापारा, अमदरी, कोरगी, खुमरी, डीगगनर आदि का सम्पर्क घंटो तक आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा।
CG Weather Update: मछली मारने गए 3 बच्चे नदी में घंटों फंसे
वहीं गागर नदी में तीन बच्चे मछली पकड़ने के लिए गए थे। इसी दौरान अचानक नदी में जल स्तर बढ़ गया, जिससे तीनों बच्चे नदी के बीच में ही फंस गए। कुछ घंटों बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
देखें VIDEO
नदी में डूबने से युवक की मौत
बारिश के दौरान शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जारगिम निवासी मणिशंकर पैकरा (45 वर्ष) अपने अन्य साथियों के साथ गेउर नदी पार कर मछली पकड़ने के लिए गया हुआ था। दोपहर करीब तीन बजे ग्रामीण वापस जारगिम आने के लिए निकले, तब तक नदी में बाढ़ आ चुकी थी। मणिशंकर पैकरा ने उफनती नदी को पैदल पार करने की कोशिश की। इस दौरान वह गेउर नदी के तेज बहाव में बह गया।
अन्य युवकों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह देखते ही देखते नदी के तेज बहाव में बह गया। साथ गए युवक उसे नहीं बचा सके। इसकी सूचना गांववालों को मिली तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। शाम करीब 5 बजे के बाद मणिशंकर पैकरा का शव नदी किनारे झाड़ियों में फंसा मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया है।