Triple Murder Case: हत्या की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। फिर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे में तीन महीने का बच्चा भूख से तड़पकर मर गया।
बांदा। Triple Murder Case: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से हत्या की एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी और चार महीने के बेटे की हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों की लाश को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। बता दें कि एक साथ तीन लाशें देख लोगों में दहशत का माहौल है।
पूरा मामला अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले का है। बताया जा रहा है कि महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि वह मायके से खाना बनाकर लाई थी, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने गुस्से में खूनी वारदात को अंजाम दिया।
बदबू आने पर पता चला
जानकारी के मुताबिक, घटना अतर्रा कोतवाली स्थित अतर्रा कस्बे की है। जहां अतर्रा कस्बे के आजाद नगर मोहल्ले में रामकुमार प्रजापति के घर के एक कमरे से लोगों को गंध महसूस हुई। इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि कमरे में जितेंद्र का शव लटका हुआ है और उसकी पत्नी गौरा और 3 महीने के मासूम बच्चे का शव जमीन पर पड़ा हुआ है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
पुलिस को मामले की जांच में सुसाइड नोट भी मिला है। जिसे 3 दिन पहले जितेंद्र ने अपने दोस्तों के वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर किया था। नोट में उसने अपने सास-ससुर और पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया।
कमरे के अंदर मंजर देख पुलिस के उड़े होश
महिला के गले में धारदार हथियार से काटे जाने के निशान थे, जिससे यह माना जा रहा है कि उसकी चाकू से गला काटकर हत्या की गई। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी पलाश बंसल भारी पुलिस बल, डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वही घटनास्थल से साक्ष्य जुटाएं।

किराये के मकान में रहता था परिवार
पुलिस के अनुसार, कालिंजर का रहने वाला जितेंद्र अहमदाबाद में पेंटिंग का काम करता था। उसकी शादी 21 अप्रैल 2022 को बिसंडा थाना क्षेत्र के गांव कोनी पवैया निवासी गौरा से हुई थी। उनका तीन माह का बेटा शिवांश था। बताया जा रहा है कि गौरा के सास-ससुर से अक्सर विवाद होने के कारण जितेंद्र अपनी पत्नी और बच्चे के साथ आजादनगर में किराये के मकान में रहने लगा था।
सुसाइड नोट में लिखी ये बातें
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें जितेंद्र ने अपनी पत्नी के सास-ससुर को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस इस सुसाइड नोट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की जांच कर रही है। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे बांदा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है और लोग इस जघन्य कृत्य पर गहरा दुख व्यक्त कर रहे हैं।

बेटी को करता था प्रताड़ित
गौरा के माता-पिता, ममता और सामलिया प्रजापति ने बताया कि उनकी तीन बेटियां और दो बेटे हैं। गौरा दूसरी संतान थी। पति जितेंद्र अक्सर उसे मारता-पीटता और प्रताड़ित करता था।जितेंद्र तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।