Thursday, May 29, 2025

लिव-इन पार्टनर के साथ रहकर 80 से ज्यादा महिलाओं से किया चैटिंग, फिर करता था ऐसी हरकतें, जानकर उड़ जाएंगे होश

जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने के बावजूद 80 से ज्यादा महिलाओं के साथ संपर्क में था। सभी से चैटिंग कर अपने झांसे में ​लेता था, जिसमें एक विधवा महिला को भी नहीं छोड़ा।

Ujjain Crime news: उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शादी का झांसा देकर महिलाओं से लाखों रुपए ठगने वाले एक लुटेरा दूल्हे को पुलिस ने धरदबोचा है। बताया जा रहा है कि आरोपी दुल्हे ने खुद की शादी वेबसाइट बनाकर अब तक करीब 80 से अधिक महिलाओं को अपने झांसे में लेकर ठग का शिकार बनाया। पुलिस को उसके मोबाइल से 35 महिलाओं से की गई चैटिंग का रिकॉर्ड मिला है। दो महिलाओं से आरोपी ने 15 लाख से अधिक रुपए ऐंठे।

दरअसल यह पूरा मामला उज्जैन जिले के बड़नगर क्षेत्र का है। जहां से थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने जानकारी दी कि आरोपी का नाम सचिन पिता सुरेश जगताप, निवासी मुंबई (कल्याण) है। एक तलाकशुदा महिला नर्स ने आरोपी के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि शादी के लिए एक वेबसाइट पर आवेदन किया था, जहां से सचिन ने उससे संपर्क किया और खुद को फैक्ट्री मालिक बताया।

Ujjain Crime news: विधवा महिला से भी लूटे लाखों रुपए

आरोपी सचिन ने नर्स को बताया कि उसकी फैक्ट्री में नुकसान हो गया है और उसे एक फ्लैट खरीदना है। भरोसा दिलाकर उसने महिला से 12 लाख रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद वह उज्जैन की एक विधवा महिला के संपर्क में आया और उससे शादी का वादा कर साढ़े तीन लाख रुपए व महंगा मोबाइल ले गया।

Read more: Love Jihad News: लव जिहाद का नया चेहरा! हिंदू बनकर युवती को घुमाया मंदिर, फिर मौका देखते ही कर दिया ये कांड…

लिव-इन पार्टनर ने खोली पोल

सचिन मुंबई में एक महिला के साथ लिव-इन में रह रहा था। एक दिन वह अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ गया। महिला ने मोबाइल देखा तो उसमें दोनों पीड़िताओं की जानकारी मिली। शक होने पर उसने नर्स से संपर्क किया और पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद दोनों महिलाओं ने अपने-अपने स्तर पर पुलिस से संपर्क किया। जांच में पुष्टि होने पर बड़नगर पुलिस ने सचिन को हिरासत में ले लिया।

35 महिलाओं के साथ संपर्क में आकर लूटे लाखों रुपए

Ujjain Crime news: थाना प्रभारी पाटीदार ने बताया कि आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया गया है, जिसमें अब तक 35 महिलाओं से की गई चैटिंग मिली है। आरोपी मुख्य रूप से तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को निशाना बनाता था। उसकी वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट की जांच जारी है। वहीं आरोपी से पूछताछ जारी है।

Related articles