CG Crime: शादी नहीं कराई तो भाई का पारा हुआ हाई, फिर अपने बड़े भाई की पीट-पीटकर कर दी हत्या

On: Saturday, May 17, 2025 4:26 PM
younger brother beat his elder brother to death
ad

CG Crime: गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पारिवारिक विवाद के चलते दो सगे भाईयों में आपस झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने अपने ही सगे बड़े भाई की बांस से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

CG Crime: खैरागढ़/छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में एक रूह कंपा देने वाली घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। जहां पारिवारिक विवाद ने खूनी रूप ले लिया। जहां दो सगे भाईयों की बीच मार पिटाई हुई और एक भाई को मौत की नींद सोनी पड़ी। बता दें कि यह घटना खैरागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रेंगाकठेरा का है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात छोटे भाई ने आपसी विवाद में अपने बड़े भाई की बांस की बल्ली से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घर का छोटा भाई शादी न कराए जाने से नाराज था, जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया।

CG Crime: आरोपी फरार

इस संबंध में एसडीओपी खैरागढ़ आशा रानी ने जानकारी देते हुए बताया कि राकेश मंडावी नाम के युवक ने अपने बड़े भाई प्रदीप मंडावी पर जानलेवा हमला कर दिया। (CG Crime) एसडीओपी ने आगे बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राकेश मंडावी फरार है। पुलिस ने गांव में दबिश देकर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read more: प्यार के बीच में आया गर्लफ्रेंड का भाई, तो रास्ते से हटाने बनाया ‘दृश्यम’ फिल्म वाला प्लान, पहले की हत्या फिर लाश को…

ग्रामीणों के मुताबिक मृतक प्रदीप मंडावी कुल तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। (younger brother beat his elder brother to death) कुछ वर्ष पहले उसके मंझले भाई ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी और अब छोटे भाई राकेश ने प्रदीप की हत्या कर दी। अब इस परिवार में एक भाई मृत, दूसरा आत्महत्या कर चुका और तीसरा फरार हत्यारा बन गया है।

गांव में पसरा मातम

CG Crime: घटना के बाद पूरे रेंगाकठेरा गांव में सन्नाटा और शोक का माहौल है। पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, आईपीसी की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। (CG Crime) गांव में इस हृदयविदारक घटना के बाद मातम पसरा हुआ है। एक ही परिवार में जन्मे दो भाइयों के बीच शादी जैसी सामाजिक चिंता ने इस हद तक हिंसा को जन्म दिया कि अब एक की जिंदगी खत्म हो गई और दूसरा जेल की सलाखों की ओर बढ़ रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment