JCB से बांधकर युवक को उल्टा लटकाया, फिर पार की क्रूरता की सारी हदें, हिस्ट्रीशीटर का Video Viral

On: Sunday, May 25, 2025 3:07 PM
JCB से बांधकर युवक को उल्टा लटकाया, फिर पार की क्रूरता की सारी हदें, हिस्ट्रीशीटर का Video Viral
ad

Crime News: मानवता को शर्मसार करने वाले इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह और उसके साथी परमेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस तीन अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Crime News: राजस्थान के ब्यावर जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। डीजल और सीमेंट चोरी के शक में एक युवक को न सिर्फ बेरहमी से पीटा गया, बल्कि उसे JCB मशीन से उल्टा लटकाकर क्रूरता की सारी हदें पार की गई। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को हिरासत में लिया गया।

Crime News: डंपर चालक को बेल्ट से पीटा

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक आरोपी तेजपाल की फैक्ट्री में डंपर चालक था। तेजपाल को शक था कि युवक ने सीमेंट और डीजल की चोरी की है। इसी शक में उसने गुड़िया गांव के एक सुनसान इलाके में युवक को उल्टा लटकाकर लोहे की रॉड और बेल्ट से बेहरमी से पीटा। वायरल वीडियो में एक अन्य व्यक्ति उसे पानी डालते हुए दिखाई देता है।

Read more: जन प्रगति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और संभावित प्रत्याशी की मौत, भीषण सड़क हादसे में गई जान.. राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सीओ जैतारण और रायपुर थाना पुलिस की मदद से गुडिया स्थित फैक्ट्री से तेजपाल और परमेश्वर को गिरफ्तार कर लिया। देर शाम पुलिस ने आरोपी के ब्यावर स्थित आवास की भी तलाशी ली। तेजपाल पर पहले से 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह बजरी माफिया के रूप में भी कुख्यात है।

आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

Crime News: रायपुर थाना पुलिस के उपनिरीक्षक नवल किशोर ने बताया कि आरोपी तेजपाल सिंह के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वायरल वीडियो की जांच के बाद उसे हिरासत में लिया गया है। हालांकि, पीड़ित चालक ने अब तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है, लेकिन पुलिस उससे संपर्क करने की कोशिश कर रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment