Wednesday, April 30, 2025

कमरे में सो रही सास की बहू ने कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, मासूम बेटे पर जादू-टोना करने का था शक

0 सिर पर कुल्हाड़ी के प्रहार से खून से लथपथ सास हो गई थी बेहोश, अंबिकापुर से डाक्टरों द्वारा रेफर किए जाने के बाद रायपुर में चल रहा था इलाज, नही बच पाई जान

बलरामपुर. जादू-टोने के शक में एक महिला ने अपनी सास की हत्या कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।दरअसल बहू को शक था कि उसकी सास ने उसके ढाई माह के बच्चे पर टोना किया है। इसी बीच रविवार की रात सोते समय अपनी सास के सिर पर टांगी से प्रहार कर दिया था। गंभीर रूप से घायल सास की रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अनिरुद्धपुर निवासी 58 वर्षीय दोलावती पर उसकी बहू जादू-टोना का शक करती थी। रविवार की रात दोलावती अपने कमरे में सो रही थी। इसी दौरान उसकी बहू संगीता कुमारी वहां पहुंची और अपने ढाई माह के बेटे पर जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए कुल्हाड़ी से सिर पर प्रहार कर दिया। आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे यहां से मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के लिए भेज दिया। यहां से भी डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर के लिए रेफर कर दिया। रायपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बहू को गिरफ्तार कर भेजा जेल

इधर सास पर कुल्हाड़ी से प्रहार करने के बाद बहू फरार हो गई थी। ससुर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Related articles