Murder Case: दीपावली की खुशियों के बीच छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक दुखद और सनसनीखेज घटना ने पूरे मोहल्ले को हिला दिया।
भिलाई। CG Murder Case: दीपावली की खुशियों के बीच छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक दुखद और सनसनीखेज घटना ने पूरे मोहल्ले को हिला दिया। मंगलवार रात करीब 10 बजे बैरागी मोहल्ला में नशे में धुत दो युवकों ने चाकू से हमला कर बुजुर्ग की हत्या कर दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, गणेश बैरागी (65 वर्षीय) फेरीकर थे और खिलौना तथा फुग्गा बेचकर अपना गुजारा करते थे। मंगलवार की रात जब वह अपने घर लौटे और खाने की तैयारी कर रहे थे, तभी मोहल्ले की एक लड़की और नशे में धुत संजय कुमार व शुभम कुमार के बीच फटाखों को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों युवकों ने लड़की के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।
जान बचाने के लिए लड़की गणेश बैरागी के घर में चली गई। गणेश ने दोनों युवकों से हाथ जोड़कर विनती की कि पटाखों को लेकर मारपीट न करें और विवाद को शांत करें, लेकिन नशे में धुत संजय और शुभम ने उसकी बात अनसुनी कर दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे गणेश की मौके पर ही मौत हो गई।
2 आरोपी गिरफ्तार
घटना के तुरंत बाद थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की। दोनों आरोपी घटना के बाद फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें जल्द ही दबोच लिया। आरोपियों के निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला छावनी थाना में दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। साथ ही, पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है और मोहल्ले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इस घटना से मोहल्ले में शोक और दहशत का माहौल है।






