Thursday, December 12, 2024

रात में साथ सोई 2 नाबालिग बहनों की सुबह नींद खुली और हो गई मौत, दोनों के शरीर पर ये निशान बना देख घरवालों के उड़े होश

0 आधी रात दोनों के साथ हुई घटना, परिजनों द्वारा दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ ही देर के अंतराल में दोनों की चली गई जान

अंबिकापुर। Snake bite: 25 जून की रात 2 सगी नाबालिग बहनें साथ में सोईं थीं, जब वे सुबह सोकर उठीं तो उनकी हालत खराब थी। माता-पिता ने जब उनके शरीर पर सांप के डसने का निशान देखा तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दरअसल दोनों बहनें जमीन पर सोई थीं, इस दौरान उन्हें सांप ने डस लिया था।

बारिश का सीजन शुरू होते सर्पदंश (Snake bite) की घटनाएं भी बढ़ गईं हैं। इसमें से अधिकांश मौतें जमीन पर सोने के दौरान सांप के डसने से हो रही हैं। इसी कड़ी में सूरजपुर जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोवर्धनपुर निवासी 2 सगी बहनों की सांप के डसने से मौत हो गई।

2 सगी बहनें सुमन अगरिया 14 वर्ष और संजना अगरिया पिता मोती 16 वर्ष 25 जून की रात जमीन पर सोई हुई थीं। इसी बीच उन्हें किसी सांप ने डस लिया। रात में दोनों को संभवतः पता नही चल पाया। जब दोनों सुबह उठीं तो वे उल्टियां करने लगीं।

अस्पताल में दोनों ने तोड़ा दम

दोनों बहनों की हालत खराब देख घरवालों ने जांच की तो उनके शरीर पर सांप के डसने के निशान मिले। फिर उन्हें आनन फानन में वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां सुमन की मौत हो गई।

वहीं संजना की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया। जब परिजन उसे लेकर अंबिकापुर पहुंचे तो डॉक्टरों ने जांच पश्चात उसे भी मृत घोषित कर दिया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets