“कौन बनेगा करोड़पति” के नाम पर युवक से 3.20 लाख की ठगी, फोन करने वाले ने कहा था- आपकी साढ़े 8 लाख की लॉटरी लगी है

On: Saturday, May 25, 2024 6:29 PM
ad

0 केबीसी में लॉटरी लगने का झांसा देकर धोखाधड़ी का चल रहा खेल, पुलिस ने नाबालिग समेत 2 आरोपियों को बिहार के शेखपुरा सेकिया गिरफ्तार

अंबिकापुर। फरवरी माह में एक ग्रामीण के पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि में KBC से बोल रहा हूं। आपकी 8.50 लाख रुपए की लॉटरी लगी है। यदि इनाम के रुपए चाहिए तो कुछ प्रोसेस करना पड़ेगा। यह बात सुनकर ग्रामीण उसके झांसे में आ गया। फिर फोन करने वाले ने प्रोसेस चार्ज, इनकम टैक्स, लेट फीस सहित अन्य नाम से 12 दिन के भीतर उससे 3.20 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। वह और रुपयों की डिमांड कर रहा था, इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। फिर उसने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में जांच के बाद नाबालिग समेत 2 आरोपियों को बिहार के शेखपुरा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोनतराई निवासी झंडेश्वर कुशवाहा ने 16 मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि KBC में 8.50 लाख की लॉटरी लगने के नाम पर 14 फरवरी को एक व्यक्ति ने फोन किया था।

फिर उसने 14 से 26 फरवरी तक उससे अलग-अलग चार्ज के नाम पर 3 लाख 20 हजार रुपए ट्रांजेक्शन करा लिए। अन्ना तो उसे लॉटरी के पैसे मिल रहे हैं और न दिए हुए रुपए। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

फिर साइबर सेल की मदद से बिहार के शेखपुरा जिले में आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची। यहां पुलिस ने ग्राम कबीरपुर से 21 वर्षीय राजीव कुमार वह एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। इन दोनों ने ही मिलकर केबीसी के नाम पर उससे 3 लाख 20000 रुपए ठगे थे।

आरोपियों को भेजा गया जेल

सीतापुर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल, 2 एटीएम कार्ड, 2 पेन कार्ड, 1 नग रजिस्टर व 10 हजार रुपए जब्त किया है। पुलिस ने धारा 420, 34 व आईटी एक्ट की धारा 66 (डी) के तहत नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह तथा युवक को जेल भेज दिया।

कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर भरत लाल साहू, एसआई रमेश चंद्र राय, आरक्षक रुपेश महंत, अशोक कुजूर व सुयश पैकरा शामिल रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment