Tuesday, December 10, 2024

4 child birth together: सरपंच की पत्नी ने एक साथ दिया 4 बच्चों को जन्म, इनमें 2 लड़का और 2 लड़की, मां-बच्चे सभी स्वस्थ

0 छत्तीसगढ़ के इस जिले में ऐसा पहला मामला आया सामने, निजी नर्सिंग होम में महिला ने एक साथ 4 स्वस्थ बच्चों को दिया जन्म

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है। इनमें 2 लड़का और 2 लड़की हैं। प्रसूता महिला सरपंच की पत्नी है। डॉक्टरों ने बताया है कि चारों बच्चे और उनकी मां बिलकुल स्वस्थ हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ सालों में छत्तीसगढ़ में एक साथ 3 व 4 बच्चों के एक साथ जन्म लेने के कई मामले सामने आ चुके हैं। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक महिला ने एक साथ 6 बच्चियों को जन्म दिया था।

सुकमा जिले के जैमर ग्राम पंचायत के हमीरगढ़ निवासी हिरमा कवासी सरपंच हैं। उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों द्वारा जगदलपुर के बंसल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।

यहां पत्नी ने एक साथ 4 स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है। बच्चों में 2 बेटे और 2 बेटियां हैं। डाक्टरों ने चारों बच्चों और उनकी मां को विशेष निगरानी में रखा है। डाक्टरों के मुताबिक फिलहाल चारों बच्चे और उनकी मां बिलकुल स्वस्थ हैं। 

जगदलपुर में ऐसा पहला मामला

बस्तर जिले के जगदलपुर 4 बच्चों को जन्म देने का पहला मामला है। इससे पहले एक साथ 3 बच्चों के जन्म के कई मामले सुकमा जिले में सामने आ चुके हैं। एक साथ दो बेटे और दो बेटिंयों के जन्म से कवासी परिवार में खुशी का माहौल है। उनके रिश बधाइयां दे रहे हैं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets