CG Finance Department: वित्त विभाग मंत्रालय द्वारा जारी किया गया ट्रांसफर लिस्ट, पहली बार एक साथ इतनी मात्रा में किया गया तबादला, 3 दिन पूर्व ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकारियों का किया गया था ट्रांसफर
रायपुर। CG Finance Department: छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त विभाग मंत्रालय द्वारा इस बार 46 अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है। इसमें अंबिकापुर, सूरजपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायपुर, भिलाई, दुर्ग, महासमुंद से लेकर कांकेर तक के अधिकारी शामिल हैं। इससे 3 दिन पूर्व स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 34 स्वास्थ्य अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया था।
वित्त विभाग (CG Finance Department) इतने बड़े पैमाने पर पहली बार वित्त सेवा संवर्ग के 46 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। देर रात यह आदेश वित्त मंत्रालय महानदी भवन रायपुर द्वारा जारी किया गया है। विभाग के मंत्री ओपी चौधरी ने यह कार्रवाई की है।