Kawardha Road Accident: कवर्धा जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महिंद्रा बोलेरो और एक तेज रफ्तार ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई
कवर्धा। Kawardha Road Accident:जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अकलघरिया गांव के पास सवारी से भरी महिंद्रा बोलेरो और एक तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो वाहन के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री उसमें फंस गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। दो गंभीर घायलों को कवर्धा जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Kawardha Road Accident: कैसे हुआ हादसा?
थाना चिल्फी पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार शाम करीब 5 बजे चिल्फी–धवईपानी मार्ग पर अकलघरिया गांव के पास हुई। बोलेरो (क्रमांक CG 07 AM 2839) और ट्रक (क्रमांक CG 06 GU 7674) में आमने-सामने की टक्कर हो गई। बोलेरो में ड्राइवर सहित कुल 10 लोग सवार थे। इस भीषण टक्कर में 3 महिलाएं, 1 पुरुष और 1 बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। शेष 5 लोग घायल हैं, जिनका इलाज बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कवर्धा जिला अस्पताल में चल रहा है।
मौके पर मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Kawardha Road Accident: देखें Video
एक परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे। वे मध्यप्रदेश के सतना से लौटकर बिलासपुर जा रहे थे, जहां से उन्हें कोलकाता के लिए ट्रेन पकड़नी थी। सभी मृतक और घायल पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी बताए जा रहे हैं। यह हादसा उनके जीवन की अंतिम यात्रा साबित हुआ। एक बच्ची समेत पांच लोगों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस दुर्घटना ने कई बच्चों को अनाथ कर दिया और परिवारों को बिखेर दिया।
Kawardha Road Accident: पुलिस जांच जारी
चिल्फी थाना पुलिस ने मृतकों और घायलों के पास मिले मोबाइल और पहचान पत्रों के जरिए परिजनों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। बोलेरो वाहन दुर्ग जिले की पासिंग बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।






