Wednesday, April 30, 2025

युवती और उसकी मां के साथ युवक ने की घिनौनी हरकत, फिर दी अश्लील गालियां, मचा बवाल

Crime News: युवती और उसकी मां से अभद्र व्यवहार करने का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां आरोपी पर महिला को अश्लील गालियों के साथ जान से मारने का भी आरोप लगाया गया है। फिलहाल आरोपी ​पुलिस की गिरफ्त में हैं।

Crime News: रायपुर के आरंग से युवती और उसकी मां के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि युवती ने आरोपी ​के खिलाफ लिखित में शिकायत की है, जिसमें युवती ने आरोपी युवक अविनाश शर्मा पर अश्लील गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। बता दें कि आरोपी युवक आरंग ब्राह्मणपारा निवासी का है।

घर में घुसकर मारने का प्रयास

पुलिस को पीड़िता ने बताया कि आरोपी अविनाश शर्मा युवती की फर्जी अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी दे रहा था, जिसे मना करने पर उसने मारपीट भी की। जानकारी के मुताबिक युवती और उसकी मां ही घर पर रहते हैं, जिसके कारण आरोपी अविनाश द्वारा आए दिन युवती और उसकी मां के साथ लगातार बदसलूकी की जा रही थी। इतना ही नहीं युवती जब आरोपी युवक का नंबर ब्लॉक कर देती थी तो आरोपी युवक अपने भाई अभिजीत शर्मा और उसके दोस्त को भेजकर युवती के घर में घुसकर मारने का प्रयास करता था।

आरोपी हथियार लेकर पहुंचा था मारने

Crime News: युवती ने पुलिस को यह भी बताया कि बीते 22 अप्रैल को जब वह सुबह 07 बजे जिम जा रही थी, तभी आरोपी युवक अविनाश शर्मा युवती को रास्ते में रोककर भद्दी गालियां देते हुए उसका हाथ मरोड़ा और कपड़े फाड़ने लगा। मामला तब और गंभीर हो गया जब 24 अप्रैल को आरोपी युवक अविनाश शर्मा सुबह लगभग 04 बजे युवती के रिश्तेदार के यहां अपने 10-12 साथियों के साथ हथियार लेकर चला गया।

गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। आरोपी युवक के हरकतों से परेशान युवती ने अंत में आरंग पुलिस को अपनी आपबीती बताई। इसके बाद आरंग पुलिस ने तत्परता के साथ आरोपी युवक को धारा 74,79,296,115(02),351(02),333 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Related articles