Ambikapur police  : यहां–वहां छूते हैं, गंदी बातें करते हैं, पति से जबरन तलाक दिलाने लगे, महिला कांस्टेबल ने थाना प्रभारी पर लगाए आरोप, जांच समिति गठित

On: Wednesday, March 5, 2025 12:07 PM
ad

Ambikapur police थानेदार ने अपनी ही थाने में काम करने वाली कांस्टेबल को हवस का शिकार बना लिया। रामानुजनगर थाना प्रभारी पर महिला हेड कांस्टेबल ने गंदी बात, अश्लील हरकतें, यहां वहां छूना जैसे आरोप लगाया है।

अंबिकापुर। Ambikapur police थानेदार ने अपनी ही थाने में काम करने वाली कांस्टेबल को हवस का शिकार बना लिया। रामानुजनगर थाना प्रभारी पर महिला हेड कांस्टेबल ने गंदी बात, अश्लील हरकतें, यहां वहां छूना जैसे आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि थाना प्रभारी उसपर गलत नीयत, गाली-गलौज और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। मामले में एक्शन लेते हुए एसपी ने जांच के लिए एक खास टीम का गठन किया है।

बोला, पति को तलाक दे दो

महिला कांस्टेबल ने शिकायत किया कि एक मामले के संबंध में उसे और उसके पति को अलग-अलग समय में बुलाया गया। महिला हेड कांस्टेबल का आरोप है कि इसका फायदा उठाकर उसी समय से थाना प्रभारी राजेंद्र साहू उसपर गलत नीयत रखने लगा और बोला कि तुम तो नौकरी करती हो, अपने पति को तलाक क्यों नहीं दे देती और हमेशा किसी बहाने उससे बात करने की कोशिश में लगा रहता था। Ambikapur police महिला ने कहा कि उसने रिस्पॉन्स नहीं देने या उसकी बातें नहीं मानने पर दबाव बनाने के लिए उसके बेटे के खिलाफ बड़ी चलानी कार्रवाई कर दी, जिसके बाद भी महिला उसके झांसे में नहीं आई।

Read more : PM Modi Vantara Visit: जंगल के ‘राजा’ के बीच पीएम मोदी, शेर के बच्चे को गोद में उठाकर पिलाया दूध, Viral हो रहा VIDEO

Ambikapur police प्रताड़ना से आ चुकी तंग

महिला प्रधान आरक्षक ने पुलिस की छवि धूमिल ना हो और खुद लोक लाज के डर से अब Ambikapur police तक खामोश थी। लेकिन, अब महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर खुद को आर्थिक व मानसिक रूप से गलत नीयत रखने और प्रताड़ित करने के मामले में कार्रवाई व न्याय की मांग कर रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment