Saturday, May 10, 2025

Aaj ka Rashifal 8 may : नौकरीपेशा का दिन आज अच्छा गुजरेगा, तीन राशियों में धन योग, इन राशियों का आज हो सकता है बड़ा नुकसान

खबरनवीस डेस्क। Aaj ka Rashifal 8 may गुरुवार के ग्रह-नक्षत्र हर्षण और मातंग योग बना रहे हैं। जिससे आज मेष और मिथुन राशि वालों को अपना फंसा हुआ पैसा मिल सकता है। वृष राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा दिन है। कर्क राशि वालों की प्रॉपर्टी की बड़ी डील होने के योग है। कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति और अधिक बेहतर होगी। तुला राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। वृश्चिक राशि के लोगों को रुका पैसा मिलने के योग हैं। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर रहेगा।

Aaj ka Rashifal 8 may क्या है आज खास

मेष – राजनीति से जुड़े लोगों का प्रभुत्व बढ़ेगा। सुख-सुविधा संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में भी खुशनुमा समय व्यतीत होगा। किसी रिश्तेदार के यहां धार्मिक उत्सव में जाने का प्रोग्राम भी बन सकता है। कहीं फंसा हुआ पैसा मिलने से आर्थिक स्थिति और अधिक बेहतर होगी। व्यर्थ की गतिविधियां में बहुत अधिक समय व्यय होने की आशंका है। संबंधों में भी खटास आ सकती हैं। बड़े बुजुर्गों का भी उचित मान-सम्मान बनाकर रखें। किसी व्यक्तिगत समस्या की वजह से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों का मन कुछ उचट सकता है।

वृष – अपनी रोजमर्रा की उबाऊ दिनचर्या से राहत पाने के लिए कुछ समय अपने मनोनुकूल कार्यों के लिए निकालें, इससे मानसिक सुकून मिलेगा। जमीन-जायदाद और निवेश जैसी गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी। संतान संबंधी कोई खुशखबरी भी मिल सकती हैं। किसी से भी अपनी व्यक्तिगत बातें शेयर करना उचित नहीं है, क्योंकि कोई अपना ही नजदीकी मित्र धोखा या ठगी कर सकता है। किसी भी समारोह आदि में जाते समय अपनी वस्तु की संभाल खुद करें। कोई नुकसान होने पर उसके जिम्मेदार आप खुद ही रहेंगे।

मिथुन – आर्थिक गतिविधियां होंगी। कोई फंसा हुआ पैसा भी वापस मिलने की उम्मीद है। अपनी दिनचर्या और कार्यप्रणाली में किए गए परिवर्तन आपके लिए सकारात्मक और लाभदायक साबित होंगे। प्रॉपर्टी संबंधी लेनदेन के कार्यों में फायदेमंद डील हो सकती है। कुछ पुरानी नकारात्मक बातें वर्तमान पर हावी होने से संबंधों में खटास आ सकती है। अपनी भावनाओं पर काबू रखना जरूरी है। इसलिए अपने विचारों पर मनन करते रहे। विद्यार्थी मौज मस्ती की वजह से अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे।

कर्क – आज आपके लिए सफलता का कोई द्वार खुलने वाला है। हर काम को प्रैक्टिकल तरीके से पूरा करने की कोशिश करें। क्योंकि ज्यादा भावुकता और उदारता रखने से लोग आपका नाजायज फायदा भी उठा सकते हैं। संतान पक्ष की तरफ से भी कोई संतोषजनक समाचार मिलेगा। व्यक्तिगत कार्यों में कुछ व्यवधान आने से चिड़चिड़ापन जैसी स्थिति भी रहेगी। अपने क्रोध व आवेश पर जरूर नियंत्रण रखें। परिवार के रखरखाव से संबंधित मामले में बाहरी लोगों पर अधिक भरोसा ना करें । बेहतर होगा, कि इससे जुड़े सभी निर्णय खुद ही ले।

सिंह – दिन की शुरुआत में ही फोन या मीडिया के माध्यम से शुभ सूचना मिल सकती है, जिससे मन प्रफुल्लित रहेगा। बच्चों को अपनी पढ़ाई अथवा करियर से संबंधित समस्या का कोई समाधान मिलने से सुकून और राहत रहेगी। मन पर नियंत्रण रखने की बजाय अपनी इच्छाओं को पूरा करने का भी प्रयास करें। सामाजिक तथा सोसाइटी की गतिविधियों में अपना योगदान देने से संपर्क का दायरा बढ़ेगा तथा कुछ नए अनुभव भी मिलेंगे। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रहेगी।

कन्या – कई तरह की गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी। अपने जनसंपर्क को और अधिक मजबूत करें, इनके द्वारा आपको चमत्कारिक रूप से भावी लक्ष्य की प्राप्ति भी होगी। कोई नजदीकी धार्मिक यात्रा का भी प्रोग्राम बन सकता है। कहीं भी निवेश करने से परहेज करें, नुकसान होने की स्थिति बन रही है। अन्य कार्यों में व्यस्त रहने के साथ-साथ बच्चों की गतिविधियों पर भी ध्यान रखें। संबंध में मधुरता बनाए रखने के लिए छोटी-मोटी नकारात्मक बातों को नजरअंदाज करें।

Read more : Crime News: कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, पहले लोहे की रॉड से सिर पर किया वार, फिर… जानें पूरा मामला

तुला – ग्रह गोचर अनुकूल है। उचित समय पर उचित निर्णय लेना आपको सफलता देगा। विद्यार्थियों को करियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। व्यक्तित्व में भी निखार लाने के प्रयास सफल रहेंगे। दिनचर्या को व्यवस्थित बनाकर रखना भी जरूरी है। Aaj ka Rashifal 8 may कोई योजना बनाने से पहले उस पर गंभीरता से विचार अवश्य कर लें। अन्यथा कुछ गलतियां हो सकती हैं। फाइनेंस संबंधी गतिविधियों में किसी पर भी भरोसा करने से पहले सोच-विचार अवश्य करें।

वृश्चिक – घर के बदलाव संबंधी योजनाओं को कार्य रूप देने का अनुकूल समय है। कोई रुका हुआ पैसा मिलने से आर्थिक स्थितियां मजबूत होगी। युवाओं को अपने करियर को लेकर किए गए प्रयासों में कोई शुभ सूचना मिलने वाली हैं। किसी भी तरह की गतिविधि में अपनी मर्जी दूसरों पर ना थोपे। अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए आपको अतिरिक्त प्रयास भी करना पड़ सकता है। अगर शॉपिंग करने जाएं, तो पेमेंट करते समय लापरवाही ना करें।

धनु – प्रभावशाली तथा अनुभवी लोगों के साथ मेल-मुलाकात करने का अवसर मिलेगा और यह संपर्क आपके लिए फायदेमंद रहेंगे। संतान के करियर संबंधी किसी समस्या को लेकर मित्रों से उचित सलाह व मदद प्राप्त होगी। आपका तनाव भी दूर होगा। विद्यार्थी तथा युवा वर्ग गलत संगति और आदतों से दूरी बनाए। अन्यथा इसका असर आपके करियर पर पड़ सकता है। कभी-कभी अत्यधिक काम के बोझ की वजह से स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। थोड़ा धैर्य बनाकर रखना आवश्यक है।

मकर- अपनी दिनचर्या और व्यक्तित्व के प्रति जागरूक रहें। लाभदायक एग्रीमेंट अथवा संपर्क स्थापित होंगे। इस मौके को हाथ से ना जाने दे। और अपनी योजनाओं को गोपनीय तरीके से क्रियान्वित करें। किसी की मदद से प्रॉपर्टी संबंधी समस्या हल हो सकती है। ध्यान रखें, कि किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा रखने से आपको नुकसान पहुंच सकता है। Aaj ka Rashifal 8 may परिस्थितियों का पूर्ण अवलोकन करते रहे तथा आलस को हावी ना होने दें। इस समय विद्यार्थी तथा युवा वर्ग भी अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं, जिस वजह से बाद में पछतावा रहेगा।

कुंभ – व्यक्तिगत व्यस्तता के साथ-साथ परिवार संबंधी गतिविधियों में भी आपका योगदान रहने से संतुष्टि रहेगी। आज सपने साकार करने का दिन है कठिन से कठिन कार्य भी आप अपने दृढ़ निश्चय से पूरी करने की क्षमता रखेंगे। अपनी ऊर्जा और क्षमता का भरपूर सदुपयोग करें तथा लापरवाही और आलस जैसी बातें अपने ऊपर हावी ना होने दें। बहुत अधिक सोच-विचार करने से कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हाथ से निकल भी सकती है। सामाजिक गतिविधियों में अपना उपस्थिति बनाए रखें।

मीन – समय अनुकूल है। घर के बड़े बुजुर्गों की सलाह व अनुभवों का अनुसरण करना आपके लिए लाभदायक रहेगा। तथा आपको जीवन के सकारात्मक पहलुओं से रूबरू होने का भी अवसर प्राप्त होगा। धार्मिक कार्यों के प्रति भी रुझान बढ़ेगा। समय अनुसार अपने व्यवहार और दिनचर्या में परिवर्तन लाना बहुत ही जरूरी है। किसी बात पर ज्यादा अड़ जाना या जिद करना उचित नहीं है। अनावश्यक खर्चो पर अंकुश रखें। क्योंकि इस समय आर्थिक स्थिति उत्तम नहीं रहेगी।

Related articles