Monday, May 12, 2025

पत्नी नहीं करना चाहती थी Sex, ना सुनकर बौखलाया पति, पहले बरसाए लात-घूंसे फिर….

Husband killed wife: पत्नी ने संबंध बनाने से इनकार किया तो पति ने कुछ ऐसा किया कि वजह जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

Husband killed wife: बलरामपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पत्नी ने पति के साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया था, इस बात से नाराज पति ने पत्नी पर पहले लात-घूंसे चलाए फिर हत्या की वारदात का अंजाम दिया।

Husband killed wife: लात-घूंसे चलाया फिर कर दी हत्या

दरअसल, यह घटना घटना कुसमी थाना क्षेत्र के सेरेंगाजोभी गांव की है, जहां 7 मई की रात करीब 11.30 बजे पहाड़ी कोरवा बबुआ ने अपनी पत्नी ढिलो बाई से शारीरिक संबंध बनाना चाहा। पत्नी के इनकार करने पर पति का पारा चढ़ गया और गुस्से में बबुआ ने पहले तो ढेली बाई को पीटना शुरू किया, जब शोर सुनकर ढेली बाई के पिता मधु और उनके छोटे भाई साधो वहां पहुंचे, तो उन्होंने बबुआ को समझाने की कोशिश की।

लेकिन बबुआ ने उनसे भी झगड़ा करने की कोशिश की, जिससे तंग आकर ससुर और साडू ने उसकी जमकर पिटाई की और समझा-बुझाकर लौट गए। लेकिन ये घटनाएं जैसे बबुआ के अंदर के राक्षस को और भड़का गईं। (Husband killed wife) ससुराल वालों के जाने के बाद बबुआ का गुस्सा सातवें आसमान पर था। उसने ढिलो बाई पर आरोप लगाया कि उसी ने उसे पिटवाया है।

Read more: घर में खूनी खेल… पिता ने टंगिया से वार कर बेटे को सुलाई मौत की नींद, वजह जानकर उड़े पुलिस के भी होश

मामले की जांच जारी

Husband killed wife: इसके बाद उसने ढिलो बाई को फिर से पीटना शुरू कर दिया और जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। ढिलो बाई की चीखें रात की खामोशी में गूंजती रहीं, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं था। इसी दौरान बबुआ ने एक पत्थर उठाया और पत्नी के सिर पर जोर से दे मारा। वार इतना भयानक था कि एक ही वार में ढिलो बाई ने दम तोड़ दिया।

सूचना मिलते ही कुसमी थाना प्रभारी ललित यादव अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। (Husband killed wife) वहां का मंजर देखकर हर कोई सन्न रह गया। ढिलो बाई का शव खून से सना पड़ा था और आरोपी बबुआ चुपचाप पास ही बैठा था। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बता दें कि मामले की जांच जारी है।

Related articles