Viral Video: कंपनी के अधिकारी और स्थानीय भू-विस्थापित कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अधिकारी पर कैसे लात घूंसे चलाए जा रहे हैं?
Viral Video: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कंपनी के अधिकारी और स्थानीय भू-विस्थापित कर्मचारियों के बीच जमकर हाथापाई हुई। (fight between employees and officer) बताया जा रहा है कि यह वीडियो SECL की मानिकपुर खदान में कलिंगा कंपनी का है। वहीं इस घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल भी बना हुआ है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामले दर्ज कर लिया है।
Viral Video: मामले में चारों आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि 17 मई को इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। (fight between employees and officer) अब तक नामजद आरोपी उदयप्रसाद पटेल और सुरेश पटेल, जबकि वीडियो में मारपीट और तोड़फोड़ करते नजर आ रहे अलोक कुमार पटेल और विजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे जांच जारी है।