Murder Case: एक पिता ने अपने 3 साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हैवान ने पहले मासूम को पटका फिर मन नहीं भरा तो उसने टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
धमतरी। Murder Case: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने 3 साल के बेटे को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया है। यह पूरी घटना दुगली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम संजय मरकाम है, जो शराब पीने का आदी है। इसी सिलसिले में सोमवार को शराब पीने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। पत्नी से रुपए की मांग की तो उसने संजय को फटकार लगाते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई। ये सब सुनकर युवक आग बबूला हो गया और नशे की हालत में अपने मासूम बेटे शौर्य मरकाम की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आईं।
टंगिया से किया वार
इसके बाद रात को जब सब सो गए, तब आरोपी अपने मासूम बेटे संस्कार (उर्फ शौर्य) को एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाकर टंगिया से हमला कर दिया। वार इतना गंभीर था कि बच्चे के सिर में गहरी चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
तड़प-तड़पकर बच्चे की हुई मौत
बताया जा रहा है कि बच्चा घायल अवस्था में तड़पता रहा, जिसे तत्काल नरहरपुर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है, हर आंख नम है और लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं।
आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
घटना की सूचना मिलते ही दुगली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हैवान पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मासूम की दर्दनाक मौत से गांव में मातम पसरा है, और लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।