Latest news: अचानक ट्रेन के पायलट की नजर पड़ी तो उसने मारी ब्रेक, लेकिन हो चुकी थी देर, छात्रों की मौत से परिजनों में पसरा मातम
भिलाई। Latest news: रेलवे ट्रैक पर बैठकर पबजी खेल रहे 9वीं कक्षा के 2 छात्रों की ट्रेन से कटकर मौत (Latest news) हो गई। दोनों गेम में इतना व्यस्त थे कि उन्हें ट्रेन का हॉर्न भी सुनाई नहीं दिया। पायलट ने भी ट्रेन रोकने ब्रेक मारी, लेकिन ट्रेन कुछ दूर जाकर रुकी, इस दौरान दोनों छात्र चपेट में आ गए थे। सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची थी। छात्रों की मौत से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
भिलाई-दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिसाली सरस्वती कुंज वेस्ट निवासी पूरन कुमार साहू 14 वर्ष व रिसाली सडक़-10 नहर के पास आशीषनगर निवासी वीर सिंह 13 वर्ष दोस्त थे। दोनों (Latest news) शारदा विद्यालय में कक्षा 9वीं के छात्र थे।

शनिवार को दोनों घर से निकले और रिसाली पाश्र्वनाथ जैन मंदिर के पीछे स्थित रेलवे ट्रैक्ट पर बैठकर पबजी गेम खेलने लगे। रात करीब 7.45 बजे दल्लीराजहरा-दुर्ग रेलवे ट्रैक पर दल्लीराजहरा पैसेंजर ट्रेन आई। इसकी चपेट में आकर दोनों की कटकर (Latest news) मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पहुंची रेलवे पुलिस
पद्मनाभपुर थाना प्रभारी अंबर भारद्वाज का कहना है कि सूचना मिलते ही रात करीब 8 बजे रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं वे भी पेट्रोलिंग टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

यहां रेलवे ट्रैक पर दोनों छात्रों की क्षत-विक्षत लाश (Latest news) पड़ी थी। इसके बाद शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पीएम पश्चात रविवार को शव उनके परिजन को सौंप दिया गया।
Also Read: Vande Bharat Sleeper Train का ट्रायल जल्द, खासियतें जानकर रह जाएंगे दंग, टिकट भी हैरान करेगा
Latest news: पायलट ने बजाया था हॉर्न
ट्रेन के पायलट की नजर जब रेलवे ट्रैक पर बैठे दोनों छात्रों के ऊपर पड़ी तो उसने हॉर्न बजाया तथा ट्रेन भी रोक दी। लेकिन स्पीड होने की वजह से ट्रेन करीब 3 खंभे के बाद जाकर रुकी, इस दौरान दोनों बच्चे चपेट (Latest news) में आ गए थे। इसकी सूचना दुर्ग रेलवे को दी गई है।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.