Wednesday, December 11, 2024

Mobile internet : कॉल करते समय बंद हो जाता है फोन का इंटरनेट, तुरंत बदल दें यह सेटिंग

Mobile internet : फोन पर कॉल करते समय अक्सर आपने देखा होगा कि इंटरनेट बंद हो जाता है। अगर, फोन के इंटरनेट से हॉटस्पॉट के जरिए कोई दूसरा डिवाइस जुड़ा हुआ है तो उसमें भी इंटरनेट काम करना बंद कर देता है। ऐसे में आपको जरूरी ऑनलाइन काम निपटाने के लिए कॉल को डिस्कनेक्ट करना पड़ता है। इससे आपकी दूसरे व्यक्ति से चल रही बातचीत भी अधूरी रह जाती है। आइए जानते हैं सेटिंग में बदलाव करके इस समस्या Mobile internet से कैसे छुटकारा पाएं।

यह भी पढ़ें : Vande Bharat Sleeper Train का ट्रायल जल्द, खासियतें जानकर रह जाएंगे दंग, टिकट भी हैरान करेगा

Mobile internet सेटिंग में करना होगा यह बदलाव 

कॉलिंग के वक्त इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं और सिम एंड नेटवर्क सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें। Mobile internetइसके बाद इंटरनेट के लिए उपयोग होने वाली सिम पर क्लिक करें। इसके नीचें स्क्रॉल करें और ‘एक्सेस पाॅइंट नेम’ ऑप्शन पर क्लिक करें और इंटरनेट के ऑप्शन पर जाएं। यहां थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको ‘बेयरर’ के ऑप्शन पर क्लिक इसमें ‘LTE’ का विकल्प चुनकर ओके कर देना है।

यह भी पढ़ें : Cyclone Asna: आंध्र प्रदेश में भारी तबाही के बाद छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों में अलर्ट

अब आसानी से कर पाएंगे ऑनलाइन भुगतान 

फोन की सेटिंग में यह बदलाव Mobile internet करने के बाद आप कॉलिंग के दौरान भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके बाद आप काॅल करते समय ना केवल व्हाट्सऐप चेक कर सकते हैं, बल्कि गूगल पर कुछ भी सर्च कर पाएंगे। इतना ही नहीं बिना कॉल काटे फोनपे, पेटीएम और गूगल पे पर आसानी से डिजिटल भुगतान कर सकते हैं। आपके कॉल करने से हॉटस्पॉट से जुड़े दूसरे डिवाइस का इंटरनेट भी बंद नहीं होगा।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets