कोरबा। आपने चोरी के अलग-अलग मामले देखें और सुने होंगे, लेकिन आपने कभी लड़कियों के अंडर गारमेंट्स चोरी करते नहीं देखा होगा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से ऐसा एक मामला सामने आया है, जहां एक चोर लड़कियों के अंडर गारमेंट्स चोरी करता है। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये चोर धीरे से आता है और जल्दी-जल्दी लड़कियों के अंडर गारमेंट्स कर रहा है। पूरा मामला एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र का है।
बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में एक चोर गमछे से अपना चेहरा ढकता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरों की मौजूदगी की जानकारी है। इसके बावजूद वह बिना किसी डर के चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है।
देखें वायरल VIDEO
वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक से तीन युवक एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में आते दिख रहे और एक-एक कर घरों के सामने सूख रहे जीन्स, शर्ट और टीशर्ट के अलावा महिलाओं और पुरुष के अंडर गारमेंट्स की चोरी कर रहे। कुछ जागरूक लोगों ने इस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया है, ताकि कॉलोनीवासी ऐसे चोरों से सतर्क रहे।
लोगों में मचा हड़कंप
वीडियो वायरल होने के बाद आदर्श नगर कॉलोनी वासियों में हड़कंप मच गया। लोगों का कहना है कि इस तरह की चोरी की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं। कॉलोनी वालों ने पुलिस से चोरों को पकड़ने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर इन चोरों पर लगाम नहीं लगाई गई, तो वे घरों के अंदर भी घुस सकते हैं। लोगों को डर है कि अगर पुलिस ने जल्द ही इन चोरों को नहीं पकड़ा, तो वे और भी बड़ी वारदातों को अंजाम दे सकते हैं।




