एसीबी और ईओडब्ल्यूका फर्जी अफसर बनकर

On: Thursday, June 19, 2025 1:56 PM
ad

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक सनसनीखेज ठगी का मामला सामने आया है। खुद को एसीबी और ईओडब्ल्यू का बड़ा अधिकारी बताने वाले हसन आबिदी नामक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह ठग सरकारी कर्मचारियों और प्रापर्टी डीलरों को फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलता था। टिकरापारा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मिलकर उसे धर दबोचा।

पुलिस के अनुसार हसन ने एक महिला पटवारी के पति राजेश सोनी को अपने जाल में फंसाया। पिछले एक साल में उसने धमकियां देकर उनसे एक करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली की।

राजेश ने बताया कि आरोपी बार-बार और पैसे मांग रहा था और फर्जी दस्तावेज बनाकर जेल भिजवाने की धमकी दे रहा था। डर के मारे राजेश ने कर्ज लिया और पत्नी के जेवर तक बेच दिए। आखिरकार, तंग आकर उन्होंने पुलिस की शरण ली।

प्रापर्टी डीलर थे मुख्य निशाना

जांच में पता चला कि हसन खासकर जमीन के कारोबार से जुड़े लोगों को टारगेट करता था। वह उनकी प्रापर्टी को विवादित बताकर डराता और फिर एसीबी-ईओडब्ल्यू में शिकायत की धमकी देकर पैसे ऐंठता। पुलिस को आशंका है कि कई और लोग उसके शिकार बने होंगे।

सोशल मीडिया पर रसूख का दिखावा

पुलिस के मुताबिक, हसन पिछले पांच साल से इस गोरखधंधे में लिप्त था। वह बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर डालता था, ताकि लोग उससे डरें और शिकायत न करें। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का बड़ा खुलासा हो सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now