सरगुजा।
कोल खनन के कारण जल, जंगल और जमीन पर संकट उत्पन्न हुआ है। यह आंदोलन सिर्फ एक परियोजना के खिलाफ नहीं, बल्कि आदिवासी अस्मिता, पर्यावरण संरक्षण और क्षेत्रीय स्वाभिमान की रक्षा के लिए है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का रेल रोको आंदोलन का करेंगे आगाज,
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अदानी समूह द्वारा संचालित पीसीबी कोल परियोजना के विरोध में बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है,
पार्टी ने 24 जून को रेल रोको आंदोलन की घोषणा की है, जो साल्ही कोल परियोजना क्षेत्र में किया जाएगा,
गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयनाथ सिंह केराम ने कहा कि यदि प्रशासन और सरकार ने उनकी मांगों की अनदेखी की तो कार्यकर्ता पटरियों को उखाड़ने से भी पीछे नहीं हटेंगे,
आंदोलन में दस हजार लोगों को बुलाने की तैयारी की जा रही है,
गोंडवाना पार्टी का आरोप कोल परियोजना से स्थानीय लोगों को भारी नुकसान हो रहा है,
कंपनी की मनमानी चरम पर है। आंदोलन के जरिए पार्टी रोजगार, विस्थापन और मुआवजे जैसे प्रमुख मुद्दों को उठाएगी,
आंदोलन की तैयारियों को लेकर सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम हरिहरपुर में बैठक हुई,




