शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट और प्लॉट का लालच देकर 1 करोड़ की ठगी, कई लोगों को ऐसे लगाया चूना, पाटर्नर की तलाश में पुलिस

On: Wednesday, August 13, 2025 11:58 AM
शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट और प्लॉट देने का लालच देकर 1 करोड़ की ठगी, कई लोगों को ऐसे लगाया चूना, पाटर्नर की तलाश में पुलिस
ad

Fraud News: शेयर बाजार और क्रिप्टो ट्रेडिंग में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर 1 करोड़ ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। जानें शातिर ने कैसे चूना लगाया…

रायपुर। CG Fraud News: छत्तीसगढ़ में ठगी के मामलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक शातिर ठग ने लोगों को शेयर मार्केट और क्रिप्टो ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर करोड़ों का चूना लगा दिया। पुलिस ने आरोपी अभिलाष मसीह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी प्रवीण मसीह अब भी फरार है।

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, भिलाई निवासी भागीरथी यादव (43) ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी अभिलाष मसीह और अभिषेक प्रवीण मसीह ने उन्हें और अन्य लोगों को शेयर ट्रेडिंग और क्रिप्टो में निवेश के बदले 2-3 गुना मुनाफा और रायपुर व अन्य शहरों में प्लॉट देने का लालच दिया।

आरोपियों ने निवेशकों को ऑफर दिया कि शेयर मार्केट में पांच लाख रुपए लगाने पर 1,000 स्क्वायर फीट जमीन और छह लाख रुपए प्रतिमाह कैश रिटर्न मिलेगा। लेकिन तय समय आने पर न तो जमीन दी गई और न ही पैसा लौटाया गया। आरोपी लगातार टालमटोल करते रहे और बाद में ऑफिस बंद कर फरार हो गए।

Read More: Brutally beaten and made video: बकरी चोर समझकर ग्रामीणों ने 2 युवकों की लाठी-डंडे से जमकर की पिटाई, बनाया वीडियो, हुए बेहोश, आप भी देखें….

10 से ज्यादा लोगों से ठगी का खुलासा

पीड़ितों को ठगी का पता तब चला जब उन्होंने अन्य निवेशकों से जानकारी ली, जिसमें खुलासा हुआ कि आरोपियों ने 10 से ज्यादा लोगों को इसी तरह चूना लगाया है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर अभिलाष मसीह को गिरफ्तार किया है और फरार आरोपी प्रवीण मसीह की तलाश जारी है।

इनसे हुई ठगी

1.नेमीन साहू- 15 लाख
2.मनीष कुमार साहू – 19 लाख 25 हजार
3.जीवन साहू – 12 लाख
4.महेश्वर निषाद – 24 लाख
5.कुलदीपक- 3 लाख
6.इन्द्र कुमार – 5 लाख
7.भीखम प्रसाद साहू – 5 लाख
8.उत्तम यादव- 1 लाख 50 हजार
9.टुकेश्वर निषाद- 15 लाख
10.डिगम्बर पाल- 6 लाख 50 हजार
11.जयेश वरू- 5 लाख

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now