Brutally beaten and made video: गांव में अचानक 2 अज्ञात युवकों को देखकर ग्रामीणों ने पकड़ा, फिर चारों ओर से घेरकर बरसा दिए डंडे, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
बलरामपुर। बलरामपुर रामानुजगंज जिले के चलगली थाना क्षेत्र में गांव वालों ने गांव में आए 2 युवकों को बकरी चोर समझकर अधमरा होते तक मारा। दरअसल सोमवार की शाम गांव के लोगों ने पड़ोस के गांव के 2 युवकों को पकड़ लिया फिर उनकी लाठी, डंडे और घूसे से बेरहमी से पीटा। पिटाई से लहूलुहान होकर दोनों युवक जमीन पर गिर गए। ग्रामीणों ने पिटाई का वीडियो भी बनाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से दोनों को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है।
बलरामपुर जिले के चलगली थाना अंतर्गत ग्राम बड़कागांव के ग्रामीण सोमवार की शाम गांव लौट रहे थे। इसी बीच उनकी नजर 2 युवकों पर पड़ी। जिस जगह पर युवक खड़े थे, वहां बकरी, बकरे समेत अन्य पालतू मवेशी बंधे हुए थे।

ऐसे में ग्रामीणों ने उन्हें बकरी चोर समझकर पकड़ लिया और गांव के भीतर लाकर लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। मोटे मोटे लाठियों के प्रहार से दोनों युवक बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद भी मारपीट जारी रही।
Also Read: Sitapur MLA: अब विधायक पर BMO ने धमकी देने और एंबुलेंस के ड्राइवर ने थप्पड़ मारने के लगाए आरोप
Brutally beaten and made video: पिटाई के बनाया वीडियो
ग्रामीणों इस कदर हमलावर हो चुके थे कि उन पर खून सवार हो चुका था। मारपीट की घटना का पूरा वीडियो भी ग्रामीणों ने बनाया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि चोर होने के शक पर इन दिनों लोग कानून से खिलवाड़ कर रहे हैं।






