Road Accident: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक घड़ी चौक पर एक तेज रफ्तार यात्री बस ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी।
रायपुर। Road Accident: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक घड़ी चौक पर एक तेज रफ्तार यात्री बस ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय जब ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा था, तभी अचानक एक यात्री बस तेज रफ्तार में चौक की ओर आई और स्कूटी सवार युवक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क पर दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
Road Accident: मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, क्योंकि युवक के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला है। पुलिस आसपास के थानों और लापता व्यक्तियों की रिपोर्टों के आधार पर उसकी शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
बस चालक बस समेत मौके से फरार
हादसे के बाद बस चालक बस समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस और चालक की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और चालक की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बस को जल्द ही जब्त कर लिया जाएगा और चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।
इस हादसे से एक बार फिर शहर में तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने और सख्त यातायात नियमों के पालन की जरूरत पर सवाल उठ खड़े हो गए हैं।





