Saturday, February 15, 2025

Panchayat session 3 : रंगीन अंदाज में नजर आए अभिषेक सर, सरपंच जी, बिनोद और रिंकिया, तस्वीरों में देखिए ग्लैमरस लुक

एंटरटेनमेंट डेस्क . पंचायत का सीजन 3 इन दिनों देश और दुनिया में धूम मचा रहा है। इस सीरीज में जितनी सादगी दिखाई गई है, उतने ही इसके कलाकार कुछ दिनों से रंगीन अंदाज में नजर आ रहे है।

आज, प्राइम वीडियो ने पंचायत सीजन 3 के कलाकारों के नवीनतम फोटोशूट से आकर्षक और स्टाइलिश तस्वीरों की एक सीरीज जारी की गई है।इन शानदार तस्वीरों में अभिनेता जितेंद्र कुमार, फैसल मलिक, संविका, रघुबीर यादव, अशोक पाठक, चंदन रॉय और दुर्गेश कुमार एक नए अंदाज में नजर आए।

सरपंच जी

उन्होंने चटक रंगों और जटिल फूलों के प्रिंट वाले शानदार आउटफिट पहने। अपने खास पंचायत लुक से हटकर, कलाकारों ने अपने ट्रेंडी आउटफिट में बेजोड़ चमक और आत्मविश्वास दिखाया, पहले कभी न देखे गए अवतारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सहायक सचिव

द वायरल फीवर द्वारा निर्मित, पंचायत S3 का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है और इसे चंदन कुमार ने लिखा है। इ

रिंकी

स सीरीज में कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं, जिनमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका जैसे कई अन्य कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

प्रहलाद चा

नया सीजन अब भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्रीमियर हो रहा है।

देख रहा है बिनोद
sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets