Friday, December 13, 2024

Accident in kanker : अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा तेज रफ्तार ट्रक, अंदर मौजूद था पूरा परिवार, फिर जो हुआ…

Accident in kanker बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक के अंदर फंसे ड्राइवर को भरपूर कोशिश के बाद बाहर निकाल लिया गया।

कांकेर। Accident in kanker छत्तीसगढ़ के कांकेर में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर के दीवार को तड़के हुए घर में जा घुसा। इस दौरान महिला घर के आंगन में झाडू लगा रही थी, वहीं हादसे के वक्त घर के सभी सदस्य घर के अंदर ही मौजूद थे। जो ट्रक के चपेट में आने से बाल बाल बच गए। Accident in kanker बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक के अंदर फंसे ड्राइवर को भरपूर कोशिश के बाद बाहर निकाल लिया गया।

यह भी पढ़ें : Cm vishnudev sae : मजदूर पिता की बैडमिंटन प्लेयर बेटी रितिका ध्रुव को सीएम ने किया वीडियो कॉल, जानिए क्या हुई बातचीत और क्यों किया गया फोन, क्यों भावुक हुई रितिका

Accident in kanker बाल बाल बचा परिवार

Accident in kanker जानकारी के मुताबिक घटना चारामा थाना इलाक़े के चावड़ी गांव के पास की बताई जा रही है। Accident in kanker जहां ट्रक चारामा से पुरी की तरफ जा रही थी, उसी दौरान चावड़ी गांव के पास सामने से आ रही दोनों ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसके बाद तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे घर में जा घुसा, जबकि दूसरा ट्रक टायर फटने के कारण मौके पर ही खड़ा रह गया। Accident in kanker जानकारी के मुताबिक जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय महिला घर के आंगन में झाडू लगा रही थी, जबकि परिवार के अन्य लोग घर के अन्दर ही मौजूद थे। सभी सुरक्षित हैं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets