Thursday, December 12, 2024

Accident in mandir hasaud : बिहार से आई युवती ने मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खुद को किया आग के हवाले, हालत गंभीर, RPF जवान लेकर पहुंचे अस्पताल

Accident in mandir hasaud रायपुर से लगे मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन में बिहार से आई एक युवती ने प्लेटफार्म पर खुद को आग के हवाले कर दिया। युवती को जलता हुआ देखकर तुरंत आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाकर उसे अस्पताल लेकर गए। मिली जानकारी के अनुसार युवती की हालत गंभीर है। वह 60 फीसदी तक जल चुकी है।

यह भी पढ़ें : Latest murder case: पत्नी दूसरे लडक़े से करती थी बात, पति ने पहले गला दबाकर की हत्या, फिर कूलर से लगाया करंट

पटना से आई थी युवती

मिली जानकारी के मुताबिक युवती का नाम संध्या सिंह (20) है, जो बिहार के पटना से करीब 745 किलोमीटर का सफर कर रायपुर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि युवती के पिता ने डांट लगाई थी, जिससे Accident in mandir hasaud नाराज होकर वह बुधवार को घर से निकली थी। ट्रेन से रायपुर पहुंची थी। युवती ने शुक्रवार तड़के सुबह 3 बजे के करीब खुद को आग के हवाले कर दिया।

गंभीर हालत में भर्ती

डीकेएस अस्पताल में युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। मामले में पुलिस ने युवती के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। Accident in mandir hasaud  परिजन पटना से रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल मामले में मंदिर हसौद थाना पुलिस आगे की जांच पड़ताल करेगी।

यह भी पढ़ें : Unique case: पत्नी व 2 मासूम बेटियों का किया था कफन-दफन, 1 साल बाद तीनों जिंदा लौटीं तो देखकर रह गया हैरान, पहुंची पुलिस

पेट्रोल या मिट्टी तेल से जलाने की आशंका

आशंका जताई है कि युवती ने खुद पर पेट्रोल या मिट्टी तेल छिड़क लिया होगा। हालांकि Accident in mandir hasaud अधिकारियों का कहना है कि युवती ने आग लगाने के लिए किस चीज का इस्तेमाल किया है, यह उसके बयान के बाद ही साफ हो पाएगा।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets