Wednesday, December 11, 2024

राज्य सरकार ने 2 आईपीएस अफसरों को दी पदोन्नति, अरुणदेव गौतम और हिमांशु गुप्ता को ADG से बनाया DG

0 छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग के संयुक्त सचिव अभिजीत सिंह ने जारी किया आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने 2 आईपीएस अफसरों को प्रमोट कर एडीजी से डीजी बनाया है। छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग के संयुक्त सचिव अभिजीत सिंह ने 2 जुलाई को एक आदेश जारी कर 1992 बैच के IPS अरुणदेव गौतम और 1994 बैच के IPS हिमांशु गुप्ता को ADG से DG पद पर पदोन्नति दी है।

आईपीएस अरुणदेव गौतम

गौरतलब है कि आईपीएस अरुण देव गौतम छत्तीसगढ़ कैडर के 1992 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। छत्तीसगढ़ में कई महत्वपूर्ण पोस्टिंग में रहने वाले अरुण देव वर्तमान में गृह जेल एवं परिवहन विभाग के सचिव है। वे संयुक्त राष्ट्र पदक व राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हो चुके है।

आईपीएस हिमांशु गुप्ता

आईपीएस हिमांशु गुप्ता छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस है। वे मूलतः राजस्थान राज्य के जयपुर के रहने वाले है। वर्तमान में एडीजी स्तर के आईपीएस अफसर हैं। दुर्ग आईजी रहते उनका एडीजी के पद पर प्रमोशन हुआ था।

एडीजी बन जाने के बाद भी सरकार ने उन्हें चार माह तक दुर्ग रेंज का आईजी बना कर रखा था। वर्तमान में एडीजी प्रशासन है। इससे पूर्व वे सरगुजा के IG भी रह चुके हैं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets