Monday, December 9, 2024

फिर आया हिट एंड रन का मामला, अज्ञात वाहन ने मारी स्कूटी को टक्कर, युवती की गई जान

राजधानी रायपुर के तेलीबांधा रिंगरोड पर सामने आया हिट एंड रन का हृदय विदारक मामला

रायपुर। प्रदेश में फिर एक बार हिट एंड रन का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार वाहन ने फिर एक की जान ले ली है। तेलीबांधा रिंगरोड पर आए हृदयविदारक घटना में घायल की मौत हो गई। यहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यहां दुखद बात ये है कि टक्कर मारने वाला चालक के दिल में दया नहीं आई और हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक बड़ी तेजी के साथ भाग खड़ा हुआ। ऐसा ही एक और मामला सप्ताहभर पहले बिलासपुर जिले में सामने आया था। जहां तीन लोगों की जान चली गई। एक हैवी ट्रक ने स्कूटी को ठोकर मारा था।

पुलिस के अनुसार बता दें कि 21-22 साल की युवती की पहचान वीआईपी रोड स्थित अमलतास सोसाइटी निवासी श्रेष्ठा सत्यपथी के रूप में हुई है। युवती एसबीआई में पदस्थ एजीएम पिता के लिए दवाई लेने जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। तेलीबांधा थाना इलाके में यह घटना हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets