Saturday, January 25, 2025

Air service: रायपुर-अंबिकापुर विमान की दरिमा एयरपोर्ट पर नहीं हो सकी लैंडिंग, लौटा वापस, यात्री हुए परेशान, सामने आई ये वजह

Air service : रायपुर से यात्रियों को लेकर आया था अंबिकापुर, वहीं अंबिकापुर के भी यात्री रायपुर जाने पहुंचे थे एयरपोर्ट

अंबिकापुर। रायपुर से यात्रियों को लेकर अंबिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट पर पहुंचा फ्लाईबिग का 19 सीटर विमान शनिवार को लैंड नहीं कर सका। बताया जा रहा है कि दरिमा एयरपोर्ट के आसपास की दृश्यता बादलों की वजह से 3 किलोमीटर से भी कम थी, इस वजह से विमान को लैंड नहीं किया जा सका। ऐसे में विमान को वापस ले जाना पड़ा। वहीं अंबिकापुर की भी यात्री रायपुर जाने के लिए दरिमा एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। विमान के लैंड नहीं करने से यात्रियों को भी वापस लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट से रायपुर अंबिकापुर विमान देरी से उड़ा था, इसकी वजह वहां भी दृश्यता कम होना बताया गया है।

5 किमी होनी चाहिए दृश्यता

बताया जा रहा है कि विमान को लैंड करने के लिए किसी भी एयरपोर्ट के आसपास की दृश्यता कम से कम 5 किलोमीटर की होनी चाहिए, जबकि शनिवार को मौसम खराब होने की वजह से एयरपोर्ट के आसपास की दृश्यता ढाई से 3 किलोमीटर ही थी।

एयरपोर्ट के आसपास 2 से 3 चक्कर लगाने के बाद भी विमान नहीं उतर पाया। दृश्यता की वजह से विमान को लैंड करना संभव नहीं था। सुरक्षा की दृष्टि से इसे वापस ले जाना पड़ा।

19 दिसंबर को शुरू हुई है हवाई सेवा

गौरतलब है कि रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा 19 दिसंबर को शुरू हुई है। फ्लाइबिग की 19 सीटर विमान फिलहाल यात्रियों को लाना, ले जाना कर रही है। हवाई सेवा शुरू होने की तीसरे ही दिन मौसम खराब होने की वजह से यात्री परेशान हुए। बताया जा रहा है कि रायपुर एयरपोर्ट पर भी उतरने वाली और वहां से रवाना वाले होने वाली कई फ्लाइट काफी देर से उड़ान भर पाईं।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets